यूपी में इन दिनों अपराध बेलगाम हो चुकी है. संजीत अपहरण हत्याकांड के बाद कानपुर देहात में अपहरण और इसके बाद उसकी हत्या ने खाकी वर्दी को सवालों के घेर में ला दिया है. समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने शख्स की हत्या पर दुख जताते हुए योगी सरकार पर सवाल उठाए हैं.
घटना कानपुर देहात के देवराहट थाना क्षेत्र का है. जहां 16 जुलाई की रात कान्हाखेड़ा गांव के पास भोगनीपुर से धर्मकांटे के कर्मचारी ब्रजेश पाल को अगवा कर लिया गया था. घरवालों ने उसे गांव और आस-पास के इलाके में तलाश किया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला.परेशान हाल घरवाले थाने पहुंचे और इसकी शिकायत की. पुलिस ने मामला दर्ज कर इन्हें घर भेज दिया.
इसे भी पढ़ें: बिजली का काम करने गए मजदूर की जींस में जा घुसा जहरीला सांप, पूरा मामला जान पैरों तले खिसक जाएगी जमीन
जब पीड़ित परिवार घर लौटा तो बदमाशों ने इन्हें फिरौती के लिए फोन किया और शख्स के बदले में 20 लाख रुपए की मांग की. इसके साथ ही उन्हें धमकी भी दी कि अगर पुलिस के पास गए तो अंजाम अच्छा नहीं होगा. घर वालों ने पुलिस से इसकी शिकायत की. लेकिन पुलिस ने खानापूर्ति की.
मंगलवार को देवराहट में ही एक कुएं से एक शख्स की लाश बरामद की. शिनाख्त करने पर अगवा ब्रजेश की लाश मिली. घरवालों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
इधर, एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने ट्वीट करके कहा, 'आज की सुबह अपहरण व हत्या की ख़बर से हुई और शाम भी इसी तरह की ख़बर से हो रही है. अब कानपुर देहात से ये दुःखद समाचार आया है. लगता है प्रदेश या तो संगठित अपराध के जाल में फंस गया है या फिर इसके पीछे कोई ऐसा है जो सत्ता से भी बड़ा हो गया है. शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना.
और पढ़ें: दिल्ली पुलिस के वकील पैनल को दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने खारिज किया
प्रियंका गांधी भी यूपी में हो रही हत्या को लेकर योगी सरकार को घेरा है. सोमवार को प्रियंका गांधी ने गोरखपुर में हुए हत्या को लेकर योगी सरकार को निशाने पर लिया था. प्रियंका ने कहा था कि मुख्यमंत्री के गृहक्षेत्र (गोरखपुर) में अपहरण की घटना घटी है. कासगंज में हत्याकांड. लेकिन दिखावे के लिए कुछ तबादलों के अलावा और कुछ होता ही नहीं है. जंगलराज बढ़ता जा रहा है.'
Source : News Nation Bureau