अपनी मांगों को लेकर किसानों द्वारा निकाली जा रही 'किसान क्रांति पदयात्रा' को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि यह सरकार किसानों से किए गए अपने वादे पूरे नहीं कर रही है. तो यह स्वाभाविक है कि किसान इसके लिए आंदोलन करेंगे. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.
इसके साथ ही उन्होंने किसान आंदोलन का पूरा समर्थन करने की बात दोहराई. अखिलेश यादव ने कहा, 'फसल तैयार हो रही है, चीनी मिल चलनी है, लेकिन अभी तक पुराना भुगतान नहीं हुआ है, तो स्वभाविक है कि किसाना सड़कों पर उतरेगा. डीजल किसान की जरूरत होती है, उसे सस्ता कौन करेगा ? चीनी पाकिस्तान से मंगाई जा रही है, लेकिन आपके चीनी को नहीं खरीदेगी सरकार.'
और पढ़ें : बिहार: नीतीश सरकार ने जारी किया नया आदेश, कहा- शिक्षक स्कूल पहुंचते ही भेजे सेल्फी
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिस एमएसपी को देने की बात केंद्र सरकार कर रही है उसकी कोई तैयारी नहीं है. अब तक 50,000 किसान आत्महत्या कर चुके हैं, यूपी में भी किसान आत्महत्या कर रहे हैं.
पत्रकारों से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने गांधी जयंती की बधाई देते हुए कहा कि गांधी के विचार आज भी प्रासंगिक है. हम सबको उसपर चलना चाहिए.
और पढ़ें : अन्ना हज़ारे ने स्थगित की भूख हड़ताल, मोदी सरकार पर लोकपाल नियुक्ति में आनाकानी का लगाया था आरोप
Source : News Nation Bureau