उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अखिलेश यादव के प्रमुख प्रोजेक्ट में से एक गोमती रिवर फ्रंट में हुए खर्च की जांच कराएंगे। इस संबंध में योगी ने शनिवार को वरिष्ठ अधिकारियों और मंत्रियों के साथ बैठक की।
बैठक में मुख्यमंत्री ने रिवर फ्रंट में हुए धन के खर्च की जांच के आदेश दिये। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नालों का पानी गोमती में ना गिरे यह सुनिश्चित किया जाए।
कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा, 'गोमती रिवर फ्रंट की होगी जांच। जिस तरह से रिवर फ्रंट को तैयार किया गया वो ठीक नहीं था। नाले गिरते रहे और सौंदर्यीकरण कैसे होता रहा ये सवाल भी बैठक में उठाये गये।'
आपको बता दें की पिछले दिनों आदित्यनाथ ने गोमती रिवरफ्रंट विकास प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया था। इस दौरान गोमती की गंदगी को देख वह भड़क उठे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई।
और पढ़ें: योगी सरकार राशन कार्ड में लगाएगी स्मार्ट चिप, अखिलेश की फोटो हटाई जाएगी
उन्होंने परियोजना की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि लगभग दो वर्ष पूर्व शुरू हुई इस परियोजना पर अभी तक 60 फीसदी से भी कम काम हो पाया है, जबकि परियोजना को इस वर्ष मई में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था।
गौरतलब है कि परियोजना को पूरा करने के लिए अभी जल निगम को करीब 750 करोड़ रुपये भरवारा स्थित एसटीपी की क्षमता बढ़ाने एवं इंटर सेप्टिक ड्रेनों को भरवारा तक ले जाने के लिए आवश्यकता पड़ेगी। जबकि सिंचाई विभाग ने परियोजना को पूरा करने के लिए 900 करोड़ रुपये की अतिरिक्त धनराशि की जरूरत पर बल दिया है।
गोमती रिवर फ्रंट परियोजना का लोकार्पण 16 नवंबर, 2016 को तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया था। परियोजना अभी भी अधूरी है। अखिलेश ने अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए करीब 1500 करोड़ रुपये का भारी भरकम बजट बनाया था।
और पढ़ें: यूपी में योगी सरकार ने सैफुल्ला एनकाउंटर में मजिस्ट्रेट जांच के दिए आदेश दिए
अब तक इस पर करीब 900 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। गोमती रिवर फ्रंट परियोजना के तहत गोमती नदी के दोनों किनारों का सौंदर्यीकरण हुआ है। नदी किनारे जॉगिंग ट्रैक, साइकल ट्रैक और बच्चों के पार्क बनाए गए हैं।
बच्चों के लिए डिज्नी ड्रीम शो, टॉरनेडो फाउंटेंस, वॉटर थिएटर बनाए गए हैं। इसके अलावा योग केंद्र, विवाह भवन और ओपन थिएटर का भी निर्माण किया गया है। गोमती के किनारे क्रिकेट और फुटबॉल स्टेडियम भी बनाए गए हैं। स्टेडियम का नाम टेनिस खिलाड़ी गौस मोहम्मद के नाम पर है।
और पढ़ें: अखिलेश पर बरसे मुलायम, कहा- जो पिता का न हुआ, किसी और का क्या होगा
और पढ़ें: बीजेपी पर ओवैसी का तंज, कहा- यूपी में गाय मम्मी, पूर्वोत्तर में यम्मी'
HIGHLIGHTS
- योगी आदित्यनाथ ने गोमती रिवर फ्रंट की जांच के आदेश दिये
- गोमती रिवर फ्रंट के मुद्दे पर योगी ने वरिष्ठ अधिकारियों और मंत्रियों के साथ बैठक की
- सीएमअधिकारियों से कहा कि नालों का पानी गोमती में ना गिरे यह सुनिश्चित किया जाए
Source : News Nation Bureau