अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज क्षेत्र में मौजूद ताला नगरी की मनकामेश्वर सरिया फैक्ट्री में शुक्रवार को भयानक हादसा हुआ. यहां पर भट्टी फटने से लगी आग में दो मजदूरों की मौत हो गई. वहीं पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए. घायलों को उपचार को लेकर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां ने आग पर करीब पांच घंटे बाद काबू पाया. पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग लगने की वजह को तलाश रहे हैं. कई बढ़े अधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुंचे. यहां पर गंभीर रूप से घायलों के उपचार की व्यवस्था की गई है.
अलीगढ़ की ताला नगरी स्थित मनकामेश्वर सरिया फैक्ट्री में शुक्रवार शाम को लोहा गलाने की भट्टी में अचानक विस्फोट हो गया. अचानक भट्टी में विस्फोट होने से फैक्ट्री में आग लग गई और आधा दर्जन से अधिक मजदूर गंभीर रूप से आपकी चपेट में आकर झुलस गए. घटना के उपरांत फैक्ट्री में मजदूर वह फैक्ट्री प्रबंध के सहित अन्य कर्मचारी अपनी जान बचाने को सुरक्षित स्थान की तरफ भाग निकले.
दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं
आग ने देखते-देखते फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया और ऊंची ऊंची लपटे उठने के साथ धुआ उठने लगा. फैक्ट्री में आग लगने से ताला नगरी में अफरा तफरी मच गई. मौके पर सैकड़ो लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. सूचना पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. दमकल कर्मी स्थानीय लोगों के साथ आग बुझाने में जुट गए. आग की चपेट में आकर फैक्ट्री कर्मी सुभाष चौहान निवासी सुनामई, थाना जवां, सतीश निवासी भटोला थाना हरदुआगंज की मौके पर मौत हो गई. वही हरी बाबू ,सुमित सोलंकी, पप्पू पाल ,धर्मेंद्र आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए जे एन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. डीएम विशाख जी ने बताया कि जवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ताला नगरी में शाम 5:30 बजे सरिया फैक्ट्री में आग लगने पर दो मजदूरों की मौत की पर मौत हो गई. वहीं पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल मजदूरों को उपचार के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
Source : News Nation Bureau