Advertisment

लिव इन में रह रही शादीशुदा महिला को HC का झटका, संरक्षण से इंकार

हाई कोर्ट ने कहा कि क्या हम ऐसे लोगों को संरक्षण देने का आदेश दे सकते हैं, जिन्होंने दंड संहिता व हिंदू विवाह अधिनियम का खुला उल्लंघन किया हो.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Allahabad High Court

सामाजिक ताना-बाना बिगड़ने का अंदेशा जताया हाई कोर्ट ने.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

लिव इन (Live In) में रह रही एक शादीशुदा महिला को इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) ने बड़ा झटका दिया है. हाई कोर्ट ने महिला को लिव इन में रहने पर संरक्षण देने से किया इंकार कर दिया. इसके साथ ही हाई कोर्ट ने याचिका खारिज कर याची पर पांच हजार रुपये का हर्जाना (Penalty) भी लगाया. अपने आदेश में हाई कोर्ट ने कहा कि क्या हम ऐसे लोगों को संरक्षण देने का आदेश दे सकते हैं, जिन्होंने दंड संहिता व हिंदू विवाह अधिनियम का खुला उल्लंघन किया हो. कोर्ट ने कहा कि अनुच्छेद 21 सभी नागारिकों को जीवन की स्वतंत्रता की गारंटी देता है, लेकिन यह स्वतंत्रता कानून के दायरे में होनी चाहिए तभी संरक्षण मिल सकता है. यह आदेश जस्टिस केजे ठाकर और जस्टिस दिनेश पाठक की खंडपीठ ने दिया है.

यह है मामला, जिस पर हाई कोर्ट ने दिया आदेश
मामला अलीगढ़ की गीता का है, जिसने याचिका दाखिल कर पति व ससुरालवालों से सुरक्षा की मांग की थी. वह अपनी मर्जी से पति को छोड़ कर दूसरे व्यक्ति के साथ लिव इन रिलेशन मे रह रही है. उसका कहना है कि उसका पति और परिवार के लोग उसके शांतिपूर्ण जीवन में हस्तक्षेप कर रहे हैं. गीता की याचिका पर हाई कोर्ट ने अहम फैसला सुनाया. हाईकोर्ट ने कहा कि याची वैधानिक रूप से विवाहित महिला है, जिस किसी भी कारण से वह अपने पति से अलग होकर दूसरे व्यक्ति के साथ रह रही है. क्या इस स्थिति में उसे अनुच्छेद 21 का लाभ दिया जा सकता है? इसके साथ हाईकोर्ट ने कहा कि यदि महिला के पति ने प्रकृति विरुद्ध अपराध किया है (377 आईपीसी के तहत) और महिला ने इस अप्राकृतिक कृत्य के खिलाफ कभी प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई है. कोर्ट ने संरक्षण देने से इंकार करते हुए याची पर पांच हजार रुपये हर्जाना लगाया और हर्जाने की रकम राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण में जमा कराने का निर्देश दिया है.

यह भी पढ़ेंः गाजियाबाद वीडियो केस में Twitter MD को पुलिस का नोटिस, 7 दिन में हाजिर हों

पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने भी किया था इंकार
गौरतलब है कि इससे पहले पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे एक जोड़े को सुरक्षा देने से इंकार कर दिया था. हाई कोर्ट का कहना था कि अगर उन्हें को संरक्षण दिया गया तो इससे सामाजिक ताने-बाने पर खराब असर पड़ेगा. जानकारी के मुताबिक पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में लिव-इन में रह रहे एक कपल ने संरक्षण देने की मांग करते हुए याचिका दाखिल की थी. याचिका दाखिल करने वालों में लड़के की उम्र 21 साल और लड़की की उम्र 18 साल के आसपास थी. याचिका में कहा गया था कि उन्हें लड़की के परिवार वालों से खतरा है, इसलिए उन्हें सुरक्षा दी जाए.

HIGHLIGHTS

  • हाई कोर्ट ने महिला को लिव इन में रहने पर संरक्षण देने से किया इंकार
  • जस्टिस केजे ठाकर और जस्टिस दिनेश पाठक की खंडपीठ का फैसला
  • पंजाब-हरियाणा भी हाई कोर्ट भी दे चुका है संरक्षण नहीं देने का आदेश
women इलाहाबाद हाईकोर्ट allahabad high court लिव इन रिलेशनशिप relations Penalty जुर्मना live in संरक्षण married Protection शादीशुदा महिला
Advertisment
Advertisment
Advertisment