पुलिस की अवैध हिरासत में रही युवती ने मांगा मुआवजा; HC ने खारिज की याचिका

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पुलिस द्वारा हिरासत में ली गई गाजियाबाद की युवती की 10 लाख रुपये मुआवजे की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है. कोर्ट ने कहा याचिका पोषणीय नहीं है. वह सक्षम फोरम में जा सकती है.

author-image
Shravan Shukla
New Update
Allahabad High Court

इलाहाबाद हाई कोर्ट( Photo Credit : File)

Advertisment

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पुलिस द्वारा हिरासत में ली गई गाजियाबाद की युवती की 10 लाख रुपये मुआवजे की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है. कोर्ट ने कहा याचिका पोषणीय नहीं है. वह सक्षम फोरम में जा सकती है. यह आदेश न्यायमूर्ति एस कुमार और न्यायमूर्ति गौतम चौधरी की खंडपीठ ने रुबीना व अन्य की याचिका पर दिया है. याची का कहना था कि वह अपने कमरे में रात में सो रही थी. गाजियाबाद के कोतवाली स्टेशन की पुलिस उसके आवास पहुंची और उसे अपने साथ चलने को कहा. याची जब इसका कारण पूछने लगी तो पुलिस ने कुछ नहीं बताया.

गाजियाबाद पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

याची ने कहा कि गाजियाबाद पुलिस उसे जबरदस्ती कोतवाली स्टेशन के साइबर सेल ले गई. याची ने पुलिस हिरासत को गैरकानूनी बताया और कहा कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के मुताबिक यह सही नहीं है. इस संबंध में कोर्ट ने पूछा कि क्या याची की ओर से कोई बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पहले दाखिल की गई है. इस पर सरकारी अधिवक्ता ने जवाब दिया कि ऐसी कोई याचिका राहत पाने के संबंध में दाखिल नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें: नुपूर शर्मा को SC से फटकार, पैगंबर पर टिप्पणी के लिए पूरे देश से माफी मांगने को कहा

याची के मूल अधिकारों का हनन हुआ: HC

इलाहाबाद कोर्ट ने माना किया कि याची के मूल अधिकारों का हनन हुआ है. लेकिन मामले की सुनवाई के लिेए और भी तथ्यों की जरूरत है. कोर्ट ने कहा कि याची की ओर से दिए गए तर्क कि पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने पर उसके मूल अधिकारों का हनन हुआ है. किंतु ठोस तथ्य के अभाव में वो मामले में हस्तक्षेप नहीं कर सकती. ऐसे में याची किसी भी सक्षम फोरम में जा सकती है.

HIGHLIGHTS

  • युवती ने सरकार ने मांगा था 10 लाख मुआवजा
  • कोर्ट ने माना-याची के मूल अधिकारों का हनन हुआ
  • तथ्यों में कमीं के चलते सुनवाई से किया इनकार
allahabad high court Compensation युवती ने मांगा मुआवजा Police detention
Advertisment
Advertisment
Advertisment