साक्षी और अजितेश की शादी को न्यायालय ने ठहराया वैध, दिया यह निर्देश

विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी और उनके पति अजितेश कुमार अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर सोमवार सुबह इलाहाबाद उच्च न्यायालय पहुंचे, जहां उच्च न्यायालय ने तमाम कागजातों की जांच करने के बाद दोनों की शादी को वैध ठहराया.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
यूपी: फिर सुर्खियों में आई साक्षी मिश्रा, मुख्यमंत्री के पोर्टल पर दर्ज कराई यह शिकायत

साक्षी और अजितेश (फाइल फोटो)

Advertisment

उत्तर प्रदेश के बरेली से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी और उनके पति अजितेश कुमार अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर सोमवार सुबह इलाहाबाद उच्च न्यायालय पहुंचे, जहां उच्च न्यायालय ने तमाम कागजातों की जांच करने के बाद दोनों की शादी को वैध ठहराया.

न्यायालय परिसर में वकील की वेशभूषा में कुछ लोगों ने अजितेश के साथ मारपीट भी की. उच्च न्यायालय ने सरकार को इनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. साथ ही पुलिस को भी जोड़े को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए आदेश दिया है.

यह भी पढ़ें- सलमा अंसारी के बहाने कांग्रेस के आचार्य प्रमोद का बीजेपी पर निशाना, कह डाली यह बात

मामले की सुनवाई जस्टिस सिद्घार्थ वर्मा के न्यायालय में हुई. अदालत ने सुरक्षा की मांग को लेकर अदालत पहुंचे साक्षी और अजितेश की शादी का प्रमाणपत्र देखा. इसके साथ ही अदालत ने दोनों की उम्र की जांच के लिए शैक्षिक प्रमाणपत्रों की भी जांच की.

सभी कागजातों से संतुष्ट होकर अदालत ने शादी को वैध बताया. अदालत ने कहा कि दोनों बालिग हैं इसलिए ये पति-पत्नी की तरह रह सकते हैं. अजितेश के वकील एस.ए. नसीम ने बताया कि उच्च न्यायालय के परिसर में कुछ लोगों ने अजितेश के साथ मारपीट की जिसकी पुष्टि भी हो चुकी है.

यह भी पढ़ें- जबरन धार्मिक नारे लगवाने के नाम पर अत्याचार को लेकर मायावती ने कही ये बात

उन्होंने बताया कि सिर्फ अजितेश की पिटाई हुई थी. यह पता नहीं चला है कि पिटाई करने वाले लोग कौन हैं, लेकिन इससे यह सिद्घ होता है कि दोनों की जान को खतरा है और इसलिए वह सुरक्षा मांग रहे हैं.

यह भी पढ़ें- न दाढ़ी खींची गई, न जयश्री राम का नारा लगवाया गया, इस वजह से हुई थी मौलाना की पिटाई

अजितेश की पिटाई के मामले में अदालत ने पुलिस अधिकारियों को तलब किया और सुरक्षा देने को कहा. इसके साथ ही अजितेश को कोर्ट नंबर दो में बैठाया गया. अदालत ने कहा कि साक्षी-अजितेश को सुरक्षा दी जाए. सुनवाई पूरी होने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों सुरक्षित स्थान पर भेजे गए.

uttar-pradesh-news Bareilly News Sakshi Ajitesh Ajitesh News
Advertisment
Advertisment
Advertisment