उत्तर प्रदेश के आंबेडकरनगर जिले में एक थानाध्यक्ष की विदाई का मामला सुर्खियों में आ गया है. इस विदाई में न सिर्फ सरकारी अमले का दुरुपयोग किया गया बल्कि सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया गया. काफिले में 112 की गाड़ी शामिल रही और पुलिसकर्मी बिना मास्क के ही रहे. मामले के तूल पकड़ने के बाद थानाध्यक्ष मनोज सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली -NCR वालों के लिए खुशखबरी : लोगों की तकलीफ देख सुप्रीम कोर्ट ने कहा- कॉमन पास बने
मामला आंबेडकर नगर जिले के बसखारी थाने का है. थानाध्यक्ष मनोज सिंह की टांडा से बीजेपी विधायक संजू सिंह ने एसपी आलोक प्रियदर्शी से शिकायत की थी. इसके बाद मनोज सिंह को जैतपुर थाने की कमान सौंप दी गई.अब मनोज सिंह की शाही विदाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरस हो रहा है. इससे पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.
मनोज सिंह की विदाई के काफिले में प्राइवेट गाड़ियां शामिल हुई. इसके अलावा डायल 112 गाड़ियों का भी दुरुपयोग किया गया. यहां तक कि बिना मास्क के पुलिसकर्मी इस विदाई में शामिल हुए. किसी भी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया.
यह भी पढ़ेंः लॉकडाउन में इन स्नैक्स के सहारे खुद को फिट रख रही हैं सोहा अली खान, आप भी आजमाएं
लोगों ने इस काफिले का वीडियो बना लिया. इसके बाद से ही यह सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. मामला सामने आने के बाद आरोपी थानाध्याक्ष मनोज सिंह को एसपी आलोक प्रियदर्शी ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. उन्होंने कहा कि है कि इस मामले में सोशल डिस्टेंसिंग और महामारी ऐक्ट के प्रावधानों का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा.
Source : News Nation Bureau