अमेठी में दलित शिक्षक सुनील कुमार, उनकी पत्नी पूनम भारती और दोनों बेटियों की हत्या के मामले में एक नया मोड़ आया है. जांच में पता चला है कि आरोपी चंदन वर्मा और सुनील की पत्नी पूनम के बीच एक प्रेम संबंध था. इसके अलावा, चंदन वर्मा का एक व्हाट्सएप स्टेटस भी सामने आया है, जिसमें उसने 5 हत्याएं करने की बात की है. यह खुलासा हत्या के पीछे के कारणों को और भी जटिल बनाता है.
चंदन वर्मा का व्हाट्सएप स्टेटस
जांच के दौरान आरोपी चंदन वर्मा का एक चौंकाने वाला व्हाट्सएप स्टेटस सामने आया है. इस स्टेटस में उसने लिखा था, "आज 5 लोग मरने वाले हैं. मैं जल्द ही दिखाऊंगा." यह संदेश हत्याकांड की गंभीरता को और बढ़ा देता है.
सुनील कुमार के घर पहुंचा
यह बात सामने आ रही है कि हत्या करने से पहले आरोपी ने पहले मंदिर में दर्शन किए और फिर पैदल ही सुनील कुमार के घर पहुंचा, यहां उसने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. आरोपी ने घर में जो भी मिला उसे गोली मार दी और पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया, बताया जा रहा है कि हत्या करने के बाद आरोपी चंदन वर्मा खुद को भी गोली मारना चाहता था, लेकिन वह मौके से फरार हो गया.
आरोप लगाते हुए केस दर्ज
चंदन वर्मा रायबरेली का निवासी है और तीलिया कोट मोहल्ले में किराए पर रहता है. हाल ही में, सुनील की पत्नी पूनम ने चंदन पर अश्लील हरकतें करने, मारपीट, धमकी देने और जातिसूचक गालियां देने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था. इस मामले के चलते पुलिस ने चंदन को गिरफ्तार भी किया था.