स्मृति जी ध्यान दीजिए! UP पुलिस के सिपाही ने रिपोर्ट लगाने के नाम पर महिला से की 'गंदी बात'

स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के संसदीय क्षेत्र अमेठी (Amethi) में एक महिला ने एक सिपाही पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का कहना है कि सिपाही ने उसकी शिकायत के निस्तारण के लिए एक बेहद ही शर्मनाक शर्त रख दी.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
स्मृति जी ध्यान दीजिए! UP पुलिस के सिपाही ने रिपोर्ट लगाने के नाम पर महिला से की 'गंदी बात'

प्रतीकात्मक फोटो।

Advertisment

स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के संसदीय क्षेत्र अमेठी (Amethi) में एक महिला ने एक सिपाही पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का कहना है कि सिपाही ने उसकी शिकायत के निस्तारण के लिए एक बेहद ही शर्मनाक शर्त रख दी. महिला का आरोप है कि सिपाही ने उसके सामने शारीरिक संबंध बनाने की शर्त रखी.

महिला ने बताया कि जब उसने इस बात से इनकार किया तो सिपाही घूस मांगने लगा. बताया जा रहा है कि घटना जामो थाना क्षेत्र की है. इस क्षेत्र के एक गांव की महिला ने थाने में तैनात सिपाही राकेश सिंह पर शारीरिक संबंध के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है. आरोप महिला ने वीडियो जारी करके लगाया है.

रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में महिला ने बताया कि भूमि विवाद के संबंध में शिकायती पत्र लेकर जब वह थाने गई तो वहां उसकी मुलाकात सिपाही राकेश सिंह से हुई. सिपाही ने शिकायती पत्र ले लिया और मौका मुआयना करने की बात कहकर उसे घर भेज दिया.

महिला के मुताबिक सिपाही उसके गांव पहुंचा और विवादित स्थल का निरीक्षण किया. इसके बाद में सिपाही ने महिला को कहा कि वह उसके कमरे पर आकर खाना बना दे और वह उसके पक्ष में रिपोर्ट लगा देगा. महिला का कहना है कि जब उसने असमर्थता जताई तो सिपाही ने कहा कि तुम्हें जुर्माना भरना होगा.

महिला का आरोप है कि उसने जब जुर्माने के बारे में पूछा तो उसने कहा कि या तो मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाओ या फिर आर्थिक लाभ पहुंचाओ. महिला के द्वारा लगाए गए आरोपों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायल वीडियो में महिला ने उच्चाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

वीडियो वायरल होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. एसपी ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए महिला थानाध्यक्ष को मामले की जांच के आदेश दिए हैं. इसी सिपाही पर एक अन्य महिला ने 40 हजार रुपये घूस मांगने का आरोप लगाया था.

HIGHLIGHTS

  • महिला ने वीडियो जारी करके पहुंचाई अपनी बात
  • वीडियो लगातार हो रहा वायरल, पुलिस की हो रही आलोचना
  • केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का संसदीय क्षेत्र है अमेठी

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

uttar-pradesh-news Amethi News Uttar Pradesh police amethi police
Advertisment
Advertisment
Advertisment