उत्तर प्रदेश में एक बड़ा ट्रेन हादसा होते-होते बच गया. लखनऊ-आनंद विहार डबल डेकर ट्रेन मुरादाबाद में पलटने से बच गई. इस हादसे में किसी को भी चोट नहीं आई है. ट्रेन के दो कोच पटरी से उतर गए. जिससे अफरा तफरी मच गई. फिलहाल कोई हताहत नहीं हुआ है. लेकिन यात्री इस हादसे से सहम गए हैं. ट्रेनों के साथ हादसे का यह कोई पहला मामला नहीं है.
यह भी पढ़ें- UP से घुसपैठियों को निकालने की तैयारी हुई तेज, जानें पूरी खबर
इससे पहले शनिवार की शाम मुरादाबाद रेल मंडल के धनेटा में लूप लाइन से गुजर रही मिलिट्री स्पेशल ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर गया. जिसके कारण ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था. DRM तरुण प्रकाश ने इस मामले में बताया था कि शनिवार की शाम को मिलिट्री स्पेशल ट्रेन मुरादाबाद से बरेली जा रही थी.
यह भी पढ़ें- ग्रेनो निवासियों की काली दिवाली, सालों पहले खरीदे प्लॉट पर देने होंगे और पैसे
मालगाड़ी में सेना का सामान लदा हुआ था. जिसे चालक संजीव कुमार और चालक अमन लेकर जा रहे थे. शनिवार की रात करीब साढ़े सात बजे धनेटा में लूप लाइन से मिलिट्री स्पेशल ट्रेन गुजर रही थी. तभी झटके के साथ एक डिब्बा पटरी से उतर गया. तेज आवाज के साथ जब पहिए पटरी से उतरे तो हड़कंप मच गया.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो