Anil Dujana News : पश्चिमी यूपी के गैंगस्टर अनिल दुजाना को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया है. दुजाना एनकाउंटर को लेकर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि मैं एनकाउंटर के खिलाफ था और रहूंगा. जिस तरह अब्बास, अतीक, अशरफ को गोली मारी गई, मैं आज कह रहा हूं कि अनिल दुजाना को भी गोली मारना गलत था. एनकाउंटर से कानून का शासन कमजोर होता है. संविधान में लोगों का विश्वास कम होता है. सजा देने अदालत का काम है, किसी को गोली से सजा नहीं दी जाती है.
यह भी पढ़ें : Burak Deniz Spotted In Mumbai : तुर्की एक्टर बुराक डेनिज को देख फैंस का हुआ ये हाल, बोले- क्या स्वैग....
आपको बता दें कि यूपी एसटीएफ को सूचना मिली थी कि अनिल दुजाना स्कॉर्पियो गाड़ी से किसी से मिलने जा रहा है. इस पर एसटीएफ की टीम उसे पकड़ने के लिए पहले ही घात लगाकर बैठ गई. इस दौरान टीम ने उसे रोकने की कोशिश की तो दुजाना ने फायरिंग शुरू कर दी. मुठभेड़ के दौरान अनिल दुजाना ने 15 राउंड गोलियां चलाईं, जबकि एसटीएफ की टीम ने 6 राउंड फायरिंग की है. इस दौरान एसटीएफ के निशाना पर दुजाना आ गया.
यह भी पढ़ें : Ileana DCruz Baby Bump: इलियाना डिक्रूज ने फ्लॉन्ट किया अपना बेबी बंप, देखें वीडियो
मैं एनकाउंटर के ख़िलाफ़ था और रहुंगा। जिस तरह अब्बास, अतीक, अशरफ को गोली मारी, आज मैं कह रहा हूं कि अनिल (दुजाना) को भी गोली मारना गलत था। एनकाउंटर से क़ानून का शासन कमज़ोर होता है, लोगों का संविधान में विश्वास कम होता है। सज़ा देना कोर्ट का काम है, गोली से किसी को सज़ा नहीं दी… pic.twitter.com/PxBxDP0Xab
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2023
#WATCH देश के प्रधानमंत्री ने कहा कि वोट डालते समय बजरंगबली का नारा लगाना, यह कौन सा सेक्युलरिज्म है? आज कांग्रेस के कर्नाटक के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की कांग्रेस सत्ता में आएगी तो वे और हनुमान मंदिर बनाएंगे। अगर मैं यहां कहूं कि 10 तारीख को वोट डालते समय 'अल्लाह हू अकबर' का नारा… pic.twitter.com/7fQ6QFYZnq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2023
असदुद्दीन ओवैसी ने कर्नाटक के कोलार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अनिल दुजाना एनकाउंटर को गलत बताया है. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के पीएम ने कहा है कि मतदान करते समय बजरंगबली का नारा लगाना, यह कौन सा सेक्युलरिज्म है? कांग्रेस कर्नाटक के प्रदेश अध्यक्ष ने आज कहा कि कांग्रेस सत्ता में आएगी तो वे और हनुमान मंदिर बनाएंगे. अगर मैं यहां कहूं कि 10 मई को मतदान करते समय 'अल्लाह हू अकबर' का नारा लगाकर बटन दबाओ, तब मीडिया वाले कहेंगे कि औवेसी उधर लेकर चला गया.
Source : News Nation Bureau