प्रयागराज: अटाला मस्जिद का इमाम गिरफ्तार, हमले की रची थी साजिश

प्रयागराज के अटाला इलाके में जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल (Prayagraj Violence) को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है. प्रयागराज पुलिस को पूरे मामले में  बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
prayagraj

Prayagraj Violence( Photo Credit : social media)

Advertisment

प्रयागराज के अटाला इलाके में जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल (Prayagraj Violence) को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. प्रयागराज पुलिस को पूरे मामले में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. प्रयागराज पुलिस ने अटाला की बड़ी मस्जिद के इमाम अली अहमद (Ali Ahmed Imam of Atala Badi Masjid) को गिरफ्तार किया है. अली अहमद ने ही पुलिसकर्मियों को काफिर कहकर लोगों को हिंसा करने के लिए भड़काया था. इसके बाद ही पथराव और आगजनी शुरू हो गई थी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अटाला मस्जिद के इमाम का नाम भी बवाल करवाने वालों की सूची में आया था. बवाल से पहले पुलिस ने मस्जिद के इमाम को आगाह किया था, लेकिन अली अहमद ने सहयोग नहीं किया.

जावेद अहमद उर्फ जोवेद पंप पर कार्रवाई

पुलिस के अनुसार, बवाल और हिंसा में शामिल सभी लोगों को चिह्नित कर ये कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस हिंसा का मास्टरमाइंड जावेद अहमद उर्फ पंप है. प्रयागराज में 10 जून को हुई हिंसा के मामले में मास्टरमाइंड कहे जा रहे जावेद अहमद उर्फ पंप का घर बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया है.केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कुछ ऐसे लोग हैं जो तनाव पैदा कर ऐसा माहौल बनाते हैं जिससे आम लोगों का जीवन भी प्रभावित होता है और देश की छवि भी खराब होती है. जिन युवाओं के हाथ में खेल सामग्री होनी चाहिए, उनके हाथों में पत्थर देने का काम करते हैं. इससे उनको बाज आना चाहिए.

HIGHLIGHTS

  • अटाला की बड़ी मस्जिद के इमाम अली अहमद को गिरफ्तार किया
  • इमाम का नाम भी बवाल करवाने वालों की सूची में आया था
  • बवाल से पहले पुलिस ने मस्जिद के इमाम को आगाह किया था

Source : News Nation Bureau

Prayagraj violence Prayagraj Violence news Javed Ahmed Alias Pump जुमे के बाद हुए बवाल imam of atala badi masjid
Advertisment
Advertisment
Advertisment