उत्तर प्रदेश के गोसाईगंज अर्जुनगंज में भीषण हादसा हुआ. मुख्यमंत्री योगी की फ्लीट से पहले रास्ते का जायजा करने वाली एंटी डेमो गाड़ी पलटने से 5 पुलिस कर्मी समेत 11 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को लखनऊ के बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, एयरपोर्ट से लौट रही सीएम फ्लीट दुर्घटना ग्रस्त हो गई. रास्ते में अचानक कुत्ता आने से यह हादसा हुआ. कुत्ते को बचाने के लिए फ्लीट गाड़ी से टकरा गई. इसमें पुलिसकर्मी समेत 11 लोग घायल हो गए. हादसे की जानकारी मिलते ही डीजीपी प्रशांत कुमार , डीसीपी सेंट्रल व एडीसीपी साउथ के साथ अन्य अधिकारी अस्पताल में पहुंचे हैं.
सीएमओ से इस हादसे को लेकर बयान भी जारी किया गया है. इसमें बताया गया है कि एंटी डेमो वाहन हादसे का शिकार हो गया. यह प्रशासन की गाडी है, जो सीएम रूट पर किसी तरह के प्रदर्शन नहीं होने के लिए पहले ही रवाना की जाती है.
Source : News Nation Bureau