Advertisment

मुख्यमंत्री फ्लीट के रूट का जायजा करने वाली एंटी डेमो गाड़ी पलटी, 5 जवान 11 लोग घायल

कुत्ते को बचाने के लिए फ्लीट गाड़ी से टकरा गई. इसमें 5 पुलिसकर्मी समेत 11 लोग घायल हो गए. फिलहाल सभी की स्थिति नियंत्रण में है.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
anti demo

घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे डीजीपी( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

उत्तर प्रदेश के गोसाईगंज अर्जुनगंज में भीषण हादसा हुआ. मुख्यमंत्री योगी की फ्लीट से पहले रास्ते का जायजा करने वाली एंटी डेमो गाड़ी पलटने से 5 पुलिस कर्मी समेत 11 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को लखनऊ के बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, एयरपोर्ट से लौट रही सीएम फ्लीट दुर्घटना ग्रस्त हो गई. रास्ते में अचानक कुत्ता आने से यह हादसा हुआ. कुत्ते को बचाने के लिए फ्लीट गाड़ी से टकरा गई. इसमें पुलिसकर्मी समेत 11 लोग घायल हो गए. हादसे की जानकारी मिलते ही डीजीपी प्रशांत कुमार , डीसीपी सेंट्रल व एडीसीपी साउथ के साथ अन्य अधिकारी अस्पताल में पहुंचे हैं. 

सीएमओ से इस हादसे को लेकर बयान भी जारी किया गया है. इसमें बताया गया है कि एंटी डेमो वाहन हादसे का शिकार हो गया. यह प्रशासन की गाडी है, जो सीएम रूट पर किसी तरह के प्रदर्शन नहीं होने के लिए पहले ही रवाना की जाती है. 

Source : News Nation Bureau

Lucknow Police CM Yogi Lucknow News anti demo vehicle CM Yogi convoy CM Yogi Anti demo vehicle
Advertisment
Advertisment
Advertisment