Advertisment

कैबिनेट मंत्री मोती सिंह के गढ़ में पहुंचीं अनुप्रिया पटेल, पीड़ितों का जाना हाल

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में सियासत गरम है. अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री मोदी सिंह (Cabinet Minister Modi Singh) के गढ़ में पहुंची और पीड़ितों का हाल जाना.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
apna dal

अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले में सियासत गरम है. अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री मोती सिंह (Cabinet Minister Modi Singh) के गढ़ में पहुंची और पीड़ितों का हाल जाना. इस दौरान अनुप्रिया पटेल ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उन्हें न्याय का आश्वासन दिया है. बताया जा रहा है कि अनुप्रिया पटेल मोती सिंह के गढ़ में लगाने में जुटी हुई हैं.

यह भी पढ़ेंः प्रतापगढ़ में एक ही पेड़ पर लटकते मिले प्रेमी युगल के शव

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व मिर्जापुर सांसद अनुप्रिया पटेल ने शुक्रवार को प्रतापगढ़ के पट्टी विधानसभा क्षेत्र के गोविंदपुर-परसठ गांव के पिछड़ी जाति के पीड़ितों मुलाकात की. इस दौरान अनुप्रिया पटेल ने पिछले महीने 22 मई को दबंगों के अत्याचार की शिकार पीड़ित महिलाओं से मुलाकात की और उनका दु:ख-दर्द सुना. पटेल ने पीड़ित परिवारों के जलाए गए घरों व मवेशियों को भी देखा और उन्हें हर हाल में न्याय दिलाने का आश्वासन दिया.

इस दौरान मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए अनुप्रिया पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस गंभीर मामले में प्रतापगढ़ जैसे संवेदनशील जनपद से वर्तमान पुलिस अधीक्षक को तत्काल स्थानांतरण करने सहित सात प्रमुख मांगें की हैं.

यह भी पढ़ेंः प्रतापगढ़ : हिंसा का सच आया सामने, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

इस अवसर पर अनुप्रिया पटेल के साथ उत्तर प्रदेश के कारागार राज्यमंत्री जयकुमार सिंह जैकी, प्रतापगढ़ सदर से अपना दल (एस) विधायक राजकुमार पाल, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रेखा पटेल, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रामलखन पटेल, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र पाल जी, उत्तर प्रदेश पशुधन विकास परिषद के सदस्य अजय प्रताप सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल, कोहरौड के ब्लॉक प्रमुख के पति कुलदीप पटेल, परमानंद मिश्रा भी उपस्थित थे.

अनुप्रिया पटेल की ये हैं प्रमुख मांगें

  • प्रतापगढ़ जैसे संवेदनशील जिला के लिए वर्तमान पुलिस अधीक्षक अनुभवहीन अधिकारी हैं. फलस्वरूप इनके इस पद पर रहते हुए इस प्रकरण में निष्पक्ष कार्यवाही संभव ही नहीं है.
  • अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज के निर्देश पर युवा और ईमानदार ट्रेनी आईपीएस (सीओ सोरांव, प्रयागराज) द्वारा की गई जांच की रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए और उसके आधार पर इस प्रकरण के मुकदमे में धाराओं को लगाने की कार्रवाई हो.
  • मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा निर्देश दिए जाने पर प्रयागराज मंडलायुक्त की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए.
  • घटना में दोषी सभी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कर्रवाई हो. विशेष रूप से थाना प्रभारी पट्टी और थाना प्रभारी आसपुर देवसरा के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई हो.
  • सभी पक्षों के निर्दोषों को छोड़ा जाए.
  • अभी तक इस प्रकरण में सिर्फ एक पक्षीय कार्रवाई हुई है. सभी पक्षों के दोषियों की गिरफ्तारी हो.
  • घटना में आगजनी तथा सामान के नुकसान का पीड़ितों को मुआवजा मिले.

Uttar Pradesh Anupriya Patel pratapgarh news Pratapgarh Apna Dal
Advertisment
Advertisment
Advertisment