केंद्रीय मंत्री और यूपी चुनाव सह प्रभारी अनुराग ठाकुर ने आज यानि शनिवार को बागपत में एक सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. अनुराग ठाकुर ने सभा में कहा कि, ''अखिलेश यादव कहते हैं कि बीजेपी ने यहां सांसदों के लिए खेल आयोजन कर रही है. अखिलेश भाई, तुम दंगे करवाते हो, हम दंगल करवाते हैं.'' उत्तर प्रदेश में आगामी विदानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा-सपा में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. दोनों दल एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं, इस आरोप-प्रत्यारोप में नेतागण मर्यादा की लक्ष्मण रेखा भी पार कर जा रहे हैं.
#WATCH | Union Minister and UP election co-incharge Anurag Thakur says in Baghpat, "...Akhilesh Yadav says that BJP organised sports event for MPs here. Akhilesh bhai, tum dange karwate ho, hum dangal karwate hain." pic.twitter.com/d8NxzWHuUo
— ANI UP (@ANINewsUP) November 27, 2021
यूपी के बड़ौत में जनता वैदिक कॉलेज के मैदान में आयोजित दंगल में भाजपा से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर रहे थे. उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद थे.
मंच से बोलते हुए खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि यदि आप पदक विजेताओं को देखेंगे, तो पाएंगे कि वे बहुत संपन्न घरों से नहीं हैं, लेकिन जिनके पेट में आग है और कुछ करने व हासिल करने की भावना है, ग्रामीण क्षेत्रों के वही लोग भारत के लिए पदक जीत रहे हैं.
यह भी पढ़ें: जेवर एयरपोर्ट निर्माण में देरी हुई, तो हर रोज देना पड़ेगा 10 लाख जुर्माना
उन्होंने कहा कि हम हम ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा खोजने आएंगे. उन्हें चुना जाएगा, परखा जाएगा, पॉलिश किया जाएगा और हीरे में बदलने में सक्षम बनाया जाएगा, ताकि वे भारत का नाम रोशन कर सकें. इसी तरह हमें भविष्य के रवि दहिया मिलेंगे.
We will come to find talent in the rural areas. They will be chosen, tested, polished and made capable of turning into diamonds, so that they bring laurels to India. Ravi Dahiya of the future will be found like this: Youth Affairs and Sports Minister Anurag Thakur in Baghpat pic.twitter.com/BRTeC42TMd
— ANI UP (@ANINewsUP) November 27, 2021
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अखिलेश यादव इन सांसद खेल स्पर्धाओं पर सवाल उठाते हैं, लेकिन उनको सोचना चाहिए कि इनसे ही ग्रामीण प्रतिभाएं आगे बढ़कर देश के लिए मेडल जीतती हैं.
If you look at medal winners, you will realise that they are not from affluent households. Those with fire in their belly and the sense to do & achieve something, those from rural areas are winning medals for India: Youth Affairs and Sports Minister Anurag Thakur in Baghpat pic.twitter.com/FSeJ6Py2HJ
— ANI UP (@ANINewsUP) November 27, 2021
कहा कि हम अखिलेश यादव को बताना चाहते है कि वह दंगा कराते हैं और हम दंगल कराते हैं. हर कोई अब दंगा नहीं, बल्कि दंगल चाहता है. कहा कि इन खेल स्पर्धाओं में जीतने वालों को साई के कोच से दो सप्ताह की ट्रेनिंग सरकार अपने खर्चे पर कराएगी और उनको आगे बढ़ाया जाएगा.
HIGHLIGHTS
- यूपी के बड़ौत में आयोजित दंगल में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सपा पर निकाली भड़ास
- खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अखिलेश यादव इन सांसद खेल स्पर्धाओं पर सवाल उठाते हैं