Advertisment

अभी-अभी आगरा के सोंगा गांव में सेना का विमान हुआ क्रैश, लगी भयानक आग

यूपी के आगरा में वायुसेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विमान क्रैश होकर जमीन पर गिरा, इसके तुरंत बाद इसमें आग लग गई.

author-image
Mohit Saxena
New Update
plane crash

plane crash

Advertisment

आगरा सोंगा गांव में सोमवार को अचानक एक विमान क्रैश होकर गिर पड़ा. यह विमान एक खाली मैदान में गिरा. गिरते ही इसमें भयानक आग लग गई. बताया कि इस विमान में सवार पालयट बाल-बाल बच गए हैं. विमान के क्रैश होने से पहले ही पायलट विमान से कूद गए थे. हादसे में किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें:  उत्तर प्रदेश, केरल और पंजाब में होने वाले उप चुनाव की बदली तारीख, अब इस दिन होगी वोटिंग; यह है वजह

कागारौल के सोंगा गांव में घटित हुई घटना

विमान MIG-29 हवा में ही क्रैश हो गया. विमान में तेज धमाके के बाद आग लग गई. दोनों पायलट जमीन से टकराने से पहले ही विमान से निकल गए. विमान हवा में ही आग का गोला बन चुका था. विमान एक खाली खेत में जा गिरा.

पैराशूट के जरिए लैंड किया

वहीं पायलट और को-पायलट 2 किलोमीटर दूर पैराशूट के जरिए लैंड कर गए. जानकारी के अनुसार, ये घटना कागारौल के सोंगा गांव में घटित हुई. विमान के क्रैश होते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है. सेना के बड़े अधिकारी भी पहुंच चुके हैं. 

ये भी पढ़ें:  Maharashtra Election: शिवसेना Vs शिवसेना की सिधी टक्कर, संजय निरुपम और सुनील प्रभु का दिलचस्प मुकाबला

पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी

​मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी. विमान अभ्यास को लेकर आगरा जा रहा था. रास्ते में यह हादसा हो गया. घटनास्थल से मिली तस्वीरों में जलते हुए फाइटर जेट के पास लोगों की भीड़ देखी गई. अधिकारियों ने जानकारी दी कि दुर्घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं. 

ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश, केरल और पंजाब में होने वाले उप चुनाव की बदली तारीख, अब इस दिन होगी वोटिंग; यह है वजह

plane crash agra IAF Plane Crash Air india plane crash airplane crash
Advertisment
Advertisment