माफिया डॉन अतीक-अशरफ की हत्या में बड़ा खुलासा हुआ है. अतीक और अशरफ की हत्या में जो हथियार बरामद किया गया है वह मेड इन तुर्की का है. जिगाना पिस्टल से अतीक और उसके भाई की हत्या की गई है. भारत में इस पिस्टल पर पाबंदी है. इसकी कीमत 6 से 7 लाख रुपये है. हैरानी की बात है कि जब भारत में जिगाना पिस्टल बैन है तो उसके पास से कहां से आई. आशंका जताई जा रही है कि क्रॉस बॉर्डर से हथियार मंगवाया गया. उसके बाद अतीक और अशरफ पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिगाना पिस्टल में एक राउंड में 10 राउंड फायरिंग होती है.
हत्याकांड में खुलासा हुआ कि तीनों हमलावरों के पास फेक माइक आईडी और डमी कैमरे भी थे. बांदा वाला लवलेश हरमीपुर वाला अरुण और काशगंज वाले सन्नी पर कई संगीन आरोप हैं. हमलावरों पर पुलिसकर्मियों को भी मारने का भी आरोप है. लवलेश लड़की को थप्पड़ मारने के आरोप में जेल भी जा चुका है.
यह भी पढ़ें: Atiq Era Ends: सपा, अपना दल: गैंगस्टर अतीक अहमद का राजनीतिक करियर
हमलावर लवलेश की मां बेटे की करतूत से स्तब्ध
वहीं, अतीक अहमद की हत्या में शामिल लवलेश की मां अपने बेटे की इस करतूत से हैरान है. लवलेश की मां आशा देवी का कहना है कि उसका बेटा ऐसा नहीं था. उसका बेटा लोगों की मदद करने के लिए हमेशा आगे रहता था, लेकिन खराब संगती की वजह से उसने यह कदम उठा लिया है. फिलहाल पुलिस तीनों हमलावरों से पूछताछ कर रही है. पुलिस की तफ्तीश में खुलासा हुआ कि तीनों हमलावरों ने पूरी साजिश के साथ अतीक के साम्राज्य को खत्म करना चाह रहा था.
यह भी पढ़ें: Atiq Life: गरीबी दूर करने के लिए खूनी शुरुआत, जिसका हुआ खूनी अंत ... जानें
यूपी में अलर्ट जारी
बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी अतीक अहमद और अशरफ को पुलिस ने शनिवार की रात मेडिकल जांच के लिए प्रयागराज अस्पताल लाया था. रात करीब 10: 32 पर जैसे अतीक और उसका भाई अशरफ मीडिया के सामने आया कि लवलेश, सन्नी और अरुण ने विदेशी हथियार से ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल प्रयागराज में धारा 144 लागू के साथ पूरे उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है.