यूपी के दलित परिवार पर हमला, अंबेडकर की मूर्ति को भी किया क्षतिग्रस्त

हमलावरों ने अंबेडकर पार्क में स्थापित प्रतिमा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजय यादव ने कहा कि घटना में तीन लोग घायल हो गए, जो कंवर गांव में हुआ था.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
Pitai

यूपी के दलित परिवार पर हमला, अंबेडकर की मूर्ति को भी किया क्षतिग्रस्त( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

बलिया के नगरा क्षेत्र में कुछ बदमाशों ने एक दलित परिवार पर कथित रूप से हमला किया और डॉ. बीआर अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया. सुरेश राम नाम के व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि वह और उनके परिवार पर चार लोगों ने हमला किया, जो सवर्ण जाति से संबंधित थे. हमला तब हुआ जब वे बुधवार रात अलाव के पास बैठे थे.

ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन के बलावियों पर यूपी पुलिस की पैनी नजर, दिल्ली पुलिस के होंगे हवाले

हमलावरों ने अंबेडकर पार्क में स्थापित प्रतिमा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजय यादव ने कहा कि घटना में तीन लोग घायल हो गए, जो कंवर गांव में हुआ था. हमले के पीछे का मकसद अभी तक ज्ञात नहीं है.

ये भी पढ़ें- राजपथ की परेड पर पहला स्थान पाने वाली राममंदिर की झांकी घूमेगी गांव-गांव

घटना के तुरंत बाद वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. उन्होंने कहा कि आरोपियों में से दो की पहचान मनोज सिंह और रामप्रवेश सिंह के रूप में हुई है.

Source : IANS

Uttar Pradesh uttar-pradesh-news Ballia Ballia News Dalit family Attack on Dalit family
Advertisment
Advertisment
Advertisment