डॉ. रामविलास वेदांती बोले- राममंदिर पर निर्णय हो चुका है सिर्फ ये करना बाकी है

रामजन्म भूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य डॉ. रामविलास वेदांती ने बुधवार को कहा कि राममंदिर पर निर्णय हो चुका है और सिर्फ घोषणा होनी बाकी है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
डॉ. रामविलास वेदांती बोले- राममंदिर पर निर्णय हो चुका है सिर्फ ये करना बाकी है

सुप्रीम कोर्ट( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

रामजन्म भूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य डॉ. रामविलास वेदांती ने बुधवार को कहा कि राममंदिर पर निर्णय हो चुका है, और सिर्फ घोषणा होनी बाकी है. वेदांती जालौन के देवनपुरवा में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राम मंदिर पर निर्णय तो जज कर चुके हैं सिर्फ घोषणा होनी बाकी है. उन्होंने बताया कि "अयोध्या मामले में जितने भी जन्मस्थान के साक्ष्य हैं, वे सभी रामलला से जुड़े हुए हैं. राम लला के नाम से सरयू नदी, रामघाट, राम वार्ड, राम थाना है। ये सभी हमारे धार्मिक ग्रंथों में वर्णित हैं."

वेदांती ने कहा कि "जिस जगह राम का जन्म हुआ है वही भव्य मन्दिर बनेगा. मंदिर के 84 कोशी परिक्रमा के अंदर कोई भी मस्जिद का निर्माण नहीं होगा." उन्होंने बताया कि जितना विरोध मुसलमानों ने नहीं किया, उससे ज्यादा कांग्रेस ने किया, और कांग्रेस ने हिन्दू-मुस्लिम को लड़ाने का काम किया.

वेदांती ने कहा, "वर्ष 1993 में सैयद शहाबुद्दीन ने लोकसभा में कहा था कि यदि वहां रामजन्म के सम्बंध में कोई भी साक्ष्य मिलते हैं तो वहां राम मंदिर निर्माण करवाया जाए. खुदाई के दौरान जो भी साक्ष्य मिले हैं वह पूर्णतया रामजन्म के स्थान को सिद्घ करते हैं। यह नजूल की भूमि है और नजूल भूमि पर केंद्र सरकार का अधिकार होता है."

उन्होंने आगे कहा, "आर्टिकल 370 हटाए जाने पर जितना दुख कांग्रेस को हुआ उतना तो जम्मू-कश्मीर के मुस्लिम समाज के लोगों को भी नहीं हुआ. भारत के 80 प्रतिशत मुसलमान रामजन्म भूमि के पक्ष में हैं. आतंकवाद से जुड़े लोग राम मंदिर के विरोध में हैं."

Source : आईएएनएस

CJI Ayodhya Case Ram mandir babri masjid case Dr Ram vilas vedanti
Advertisment
Advertisment
Advertisment