Ayodya Ram Mandir: अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूरी अयोध्या नगरी को सजाया जा रहा है. भगवान राम की जन्मस्थली को सजाने के लिए दिन रात मजदूर काम कर रहे हैं. प्राण प्रतिष्ठा समारोह से दो दिन पहले शनिवार को भव्य अयोध्या मंदिर के प्रवेश द्वार पर भगवान राम के बाल-रूप को दर्शाने वाले पोस्टर लगाए गए. वहीं पूरी अयोध्या नगरी में लोगों को खुशियों का मानो ठिकाना नहीं है. सोमवार को 'प्राण प्रतिष्ठा' और मंदिर के भव्य उद्घाटन से पहले उत्साह और जुनून लोगों में देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: Ram Mandir: भगवान राम की ससुराल से आया सोने से बना ये खास तोहफा
इससे पहले शुक्रवार को मैसूरु के प्रसिद्ध मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई श्री रामलला की मूर्ति को मंदिर के गर्भगृह के अंदर रखा गया था. घूंघट से ढकी हुई मूर्ति की पहली तस्वीर गुरुवार को गर्भगृह में स्थापना समारोह के दौरान सामने आई थी. शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने बताया कि, "भगवान की आंखें कपड़े के एक टुकड़े के पीछे छिपी हुई हैं क्योंकि उन्हें 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह से पहले प्रकट नहीं किया जा सकता है." हालांकि, खुली आंखों वाली मूर्ति की कई कथित तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गईं.
आचार्य सत्येन्द्र दास ने बताया ने दावा किया कि रामलला की मूर्ति की ये तस्वीरें असली नहीं हैं. उन्होंने कहा कि, "हमारी मान्यताओं के अनुसार, 'प्राण प्रतिष्ठा' के पूरा होने से पहले मूर्ति की आंखें दिखाई नहीं की जा सकतीं. आंखें दिखाने वाली तस्वीरें असली नहीं है.
उन्होंने कहा कि अगर मूर्ति वाली वायरल तस्वीरें असली हैं, तो इसकी जांच होनी चाहिए कि किसने आंखें दिखाईं और तस्वीरें लीक कीं.'' संत ने कहा, "सभी प्रक्रियाएं और अनुष्ठान हमारे शास्त्रों और मान्यताओं के अनुसार आयोजित किए जाएंगे. 'प्राण प्रतिष्ठा' होने तक राम लला की आंखें प्रकट नहीं की जाएंगी."
ये भी पढ़ें: Ram Mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में काशी के डोमराजा के साथ इस समाज के 15 प्रतिनिधि बनेंगे यजमान
Source : News Nation Bureau