PM Modi Ayodhya Visit: एयरपोर्ट-अयोध्या, वंदे-अमृत भारत ट्रेन से लेकर पीएम मोदी ने अयोध्यावासियों को दीं 15700 करोड़ की सौगातें

PM Modi Ayodhya Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्यावासियों को दीं बड़ी सौगातें, रामलला की प्राण प्रतिष्ठ से पहले ही अयोध्या में जश्न शुरू

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
PM Modi Ayodhya Visit Inaugurate Airport and Railway Station

PM Modi Ayodhya Visit Inaugurate Airport and Railway Station ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

PM Modi Ayodhya Visit: राम नगरी यानी अयोध्या इन दिनों दुनियाभर के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. हो भी क्यों ना लंबे अर्से का इंतजार जो खत्म हुआ है. इस इंतजार के बाद का उत्सव हर किसी के लिए नई ऊर्जा लेकर आया है. वैसे 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाया जाएगा. लेकिन इससे पहले 30 दिसंबर को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्यवासियों को अब तक का सबसे बड़ा तोहफा दे दिया है. पीएम मोदी ने अयोध्या में एक दो नहीं बल्कि 15700 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात दी है. यही नहीं पीएम मोदी ने इस दौरान महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, नए स्वरूप में तैयार हुए अयोध्या धाम स्टेशन के अलावा वंदे भारत और अमृत भारत समेत 8 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. 

पीएम मोदी ने अयोध्यावासियों को दीं ये सौगातें
अयोध्यावासियों के लिए 30 दिसंबर का दिन कुछ खास रहा. क्योंकि यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या की जनता पर सौगातों की बौछार कर दी. फेज-1 के तहत स्टेशन प्रारंभिक चरण की विकास प्रक्रिया के बाद जनता को समर्पित किया. उन्होंने सबसे पहले अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया. इस एयरपोर्ट पर त्रेता युग का झलक के साथ राम दरबार, हनुमान वॉल समेत कई ऐसी चीजें हैं जो लोगों को प्रभु श्रीराम से जोड़ेंगी. 

अयोध्या धाम स्टेशन बदल देगा पूरी तस्वीर
अयोध्या का रेलवे स्टेशन भी अब पहले से अलग हो चुका है. इसका नाम तो बदला ही है साथ ही इसका स्वरूप भी बदल गया है. इस बदले हुए स्वरूप के साथ ही पीएम मोदी ने इस स्टेशन का उद्घाटन किया. बता दें कि 241 करोड़ रुपए की लागत से अयोध्या धाम स्टेशन तैयार हुआ है. वैसे तो इस स्टेशन की कई खूबियां हैं, लेकिन खास सुविधाओं की बात करें तो इनमें इनफेंट केयर रूम (नवजात बच्चों की देखभाल), सिक रूम (बीमारों के लिए अलग व्यवस्था), पैसेंजर फैसिलिटीज डेस्क, टूरिस्ट इन्फॉर्मेशन सेंटर प्रमुख रूप से शामिल है. 

6 वंदेभारत और 2 अमृत भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अयोध्यावासियों के लिए एक और बड़ी सौगात दी. इसके तहत उन्होंने 6 वंदेभारत और 2 अमृत भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके अलावा जौनपुर-अयोध्या-बाराबंकी सेक्शन के दोहरीकरण की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी. वहीं दरभंगा और अयोध्या के बीच एक अमृत भारत ट्रेन जबकि अयोध्या से आनंद विहार दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन का संचालन भी अयोध्या धाम स्टेशन से ही होगा. 

Source : News Nation Bureau

CM Yogi Adityanath ram-mandir ram-mandir-inauguration pm-modi-ayodhya-visit Amrit Bharat Express ayodhyaayodhya airport pm modi ayodhya visit22 january 2024
Advertisment
Advertisment
Advertisment