राम मंदिर मॉडल के तर्ज पर तैयार अयोध्या मॉडल रेलवे स्टेशन के फस्ट फेज का कार्य दिसंबर 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद फरवरी में इस मॉडल रेलवे स्टेशन को यात्रियों के लिए शुरू भी कर दिया जाएगा. रेलवे विभाग इस स्टेशन के उद्घाटन की तैयारी शुरू कर दी है माना जा रहा है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या के रेलवे स्टेशन का उद्घाटन के लिए पहुंच सकते हैं. राम जन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण का कार्य चल रहा है. जनवरी 2024 में मंदिर के गर्भगृह में श्री रामलला विराजमान हो जाएंगे. जिसके बाद दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कई गुना बढ़ जाएगी. जिसको देखते हुए अयोध्या में यात्री सुविधाओं को भी तेजी से तैयार किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : Indian Railways: राम भक्तों के लिए खुशखबरी, भारत गौरव कराएगी प्रभु राम से जुड़े स्थलों के दर्शन
इसी के तहत यात्रियों के प्रमुख सुविधा रेलवे स्टेशन को भी बहुत ही बड़े स्तर पर तैयारी की गई है. 50 हजार से अधिक यात्रियों के रुकने वाली आधुनिक सुविधा युक्त स्टेशन का निर्माण किया गया है. राम मंदिर के तर्ज पर रेलवे स्टेशन को भी बंसी पहाड़पुर के पत्थरों को लगाया गया है. जो कि यह स्टेशन अगले 100 वर्ष तक सुरक्षित रहेगा. साथ ही स्टेशन के अंदर विशेष सुविधा युक्त बनाया गया है. जिसमे एक्सीलेटर लिस्ट एसी, नानएसी वेटिंग रूम आधुनिक शौचालय, दूध पिलाने वाली महिला व गर्भवती महिलाओं के लिए भी अलग सुविधा बनाई गई है.
मॉडल रेलवे स्टेशन का निर्माण कर रही राइट्स के अधिकारी अनिल कुमार जौहरी ने बताया कि इस पूरे मंदिर के स्ट्रक्चर को आगे 100 वर्ष तक सुरक्षित रखे जाने का ध्यान रखते हुए कंक्रीट का स्ट्रक्चर तैयार किया गया है. इसके बाहर लगाए गए पत्थर बंसी पहाड़पुर के है. जो राम मंदिर भी लगाए जा रहे हैं. इस स्टेशन के ऊपर से 2 शिखर, 4 पिरामिड, बीच मे मुकुट, धनुष जो मंदिर का एक स्वरूप प्रदान करता है. वही कहा कि बिल्डिंग का कार्य पूरा हो चुका है. बाकी प्लेटफार्म व उस पर फुट ओवरब्रिज बनाये जाने का कार्य है जो दिसम्बर तक पूरा हो जाएगा.
Source : Avinash Singh