Advertisment

अयोध्या: राम जन्मभूमि पर 3 अगस्त को होगा यज्ञ, समापन में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी

मंदिर का निर्माण पुराने मॉडल के हिसाब से ही पहले होगा. मंदिर में विस्तार बाद में किया जाएगा.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

राम जन्मभूमि पर 3 अगस्त को होगा यज्ञ( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

अयोध्या जन्मभूमि पर यज्ञ की शुरुआत 3 अगस्त को ही हो जाएगी. प्रधानमंत्री मोदी यज्ञ की पूर्णाहुति में यानी समापन में ही हिस्सा लेंगे. मंदिर का निर्माण पुराने मॉडल के हिसाब से ही पहले होगा. मंदिर में विस्तार बाद में किया जाएगा. 5 अगस्त को अयोधया में राम मंदिर की आधारशिला रखी जाएगी. आधारशिला के कार्यक्रम में पीएम मोदी समेत बहुत सीमित लोग बुलाये जाएंगे. ज़ाहिर सी बात है कि इस खास मौके पर हर रामभक्त अयोध्या आना चाहेगा.

यह भी पढ़ें:लव जिहाद का आरोपी शमशाद मुठभेड़ में गिरफ़्तार, मां-बच्ची की हत्या कर दफना दी थी लाश

इस लिहाज से विश्व हिंदू परिषद आधारशिला के दिन को उत्सव की तरह मनाने की तैयारी में है. जिस दिन का रामभक्तों को इंतज़ार था, वो घड़ी बहुत करीब आ चुकी है. 5 अगस्त को पीएम अयोधया में आधारशिला रखेंगे तो स्वाभाविक है कि हर रामभक्त इस पल का गवाह बनना चाहेगा. वैसे में 5 अगस्त को विहिप उत्सव मनाने की तैयारी में है. भूमिपूजन वाले दिन विश्व हिंदू परिषद की योजना है कि इस दिन को देश भर में उत्सव के रूप में मनाया जाय.

यह भी पढ़ें:स्वास्थ्य सुविधाएं सुधारने में नहीं, हालात छिपाने में है योगी की दिलचस्पी: प्रियंका

जिसकी तैयारी विहिप ने शुरू भी कर दी है. हालांकि कोरोना काल में उत्सव कैसा होगा. इसे लेकर विहिप के पदाधिकारी बैठक भी कर रहे हैं. 5 अगस्त के दिन अयोध्या वासियों के लिए बेहद खास और भावुक होगा. शिलान्यास के लिए हर अयोध्यावासी तैयारी में जुटे हैं. 5 अगस्त को भूमि पूजन के बाद शाम में अयोध्या के हर घर, मठ मन्दिरों में दीये जलाए जाएंगे. 500 सालों के इंतज़ार के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू होने जा रहा है. ज़ाहिर सी बात है कि भूमि पूजन का दिन करोड़ों रामभक्तों के लिए काफी खास होने वाला है जिसकी तैयारियां भी शुरू हो गयी हैं.

PM modi Ayodhya ram janm bhoomi 3 august
Advertisment
Advertisment