अयोध्या के राम मंदिर में पुजारी बनने के लिए इतने लोगों ने किया आवेदन, ऐसे होगा अभ्यर्थियों का चयन

भगवान राम की नगरी अयोध्या के राम मंदिर में पुजारी बनने के लिए 3000 लोगों ने आवेदन किया था. इनमें से 200 लोगों को इंटरव्यू के लिए चयनित किया गया है. आखिर में 20 उम्मीदवारों को मंदिर में पुजारी के पद पर नियुक्त किया जाएगा.

author-image
Suhel Khan
New Update
Ayodhya Ram Temple

Ayodhya Ram Temple ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इससे पहले राम मंदिर में पुजारी की नियुक्ति की जाएगी. इसके लिए तीन हजार उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, इनमें से 200 उम्मीदवारों को इंटरव्यूज के लिए चुना गया है. राम मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि ने कल (सोमवार) को जानकारी दी कि 200 उम्मीदवराों को उनकी योग्यता के आधार पर साक्षात्कार के लिये चयनित किया गया है. जिन्हें ट्रस्ट द्वारा साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है. इन उम्मीदवारों का इंटरव्यू अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद (VHP) के मुख्यालय कारसेवक पुरम में लिया जा रहा है. इन उम्मीदवारों का इंटरव्यू वृन्दावन के जयकांत मिश्रा और अयोध्या के महंत मिथिलेश नंदिनी शरण और सत्यनारायण दास का तीन सदस्यीय पैनल कर रहा है.

ये भी पढ़ें: Congress Manifesto In Rajasthan: 4 लाख नौकरी, 50 लाख का बीमा समेत कांग्रेस ने राजस्थान में लगाई वादों की झड़ी

उम्मीदवारों को दी जाएगी ट्रेनिंग

राम मंदिर के पुजारी के चयन के लिए जिन 200 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है उनमें से सिर्फ 20 का ही चयन किया जाएगा. इन बीस चुने हुए उम्मीदवारों को छह महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी. उसके बाद इन पुजारियों को मंदिर में नियुक्ति दी जाएगी. इन पुजारियों को विभिन्न पदों पर तैनात किया जाएगा. ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि का कहना है कि जो लोग चयनित नहीं हुए वो भी ट्रेनिंग में शामिल हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने ड्रेसिंग रूम में की टीम इंडिया से मुलाकात, सामने आया वीडियो, देखें कैसे बढ़ाया हौसला?

ट्रेनिंग के बाद इन उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा. इसके बाद ऐसे उम्मीदवारों को भविष्य में भी मंदिर का पुजारी बने के लिए मौका दिया जा सकता है. उम्मीदवारों को शीर्ष संतों द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी. जो धार्मिक पाठ्यक्रम पर आधारित होगी. ट्रेनिंग के दौरान उम्मीदवारों को मुफ्त भोजन और आवास की सुविधा भी मिलेगी.  साथ ही प्रति माह 2,000 रुपये भत्ता दिया जाएगा.

उम्मीदवारों से पूछे जा रहे ऐसे सवाल

राम मंदिर में पुजारी बनने के लिए इंटरव्यू देने जा रहे अभ्यर्थियों से तमाम सवाल-जवाब किए जा रहे हैं. जिसमें उनसे 'संध्या वंदन' क्या है और इसकी विधियां क्या हैं जैसे सवाल पूछे जा रहे हैं. इसके अलावा संबंधित पूजा से जुड़े मंत्री भी उम्मीदवारों से पूछे जा रहे हैं. इसके अलावा अभ्यर्थियों से भगवान राम की पूजा के लिए अपना जाने वाला 'मंत्र' और इसके लिए 'कर्म कांड' क्या-क्या हैं जैसे सवाल पूछे जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Delhi Pollution: पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट सख्त, सरकार को दिए ये निर्देश

इस पद्धति से होगी राम मंदिर में पूजा

अयोध्या के राम मंदिर में वर्तमान पूजा पद्धति से पूजा होगी. जानकारी के मुताबिक, राम मंदिर में रामानंदीय संप्रदाय के अनुसार पूजा पाठ किया जाएगा. इस पूजा के लिए खास अर्चक किया जाएंगे. बता दें कि राम जन्मभूमि परिसर के अस्थाई मंदिर में फिलहाल अयोध्या के अन्य मंदिरों की तरह ही पंचोपचार विधि से पूजा की जाती है. इसमें भगवान को भोग लगाना, नए वस्त्र धारण कराना, सामान्य रूप से पूजन और आरती करना शामिल है. लेकिन 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद यहां की पूजा पद्धति बदल जाएगी. उसके बाद यहां रामानंदीय परंपरा के अनुसार पूजा शुरू होगी.

HIGHLIGHTS

  • राम मंदिर में पुजारियों की भर्ती के लिए आवेदन
  • 3000 ने किया आवेदन, इंटरव्यू के लिए 200 का चयन
  • 20 पंडितों की होगी राम मंदिर में नियुक्ति

Source : News Nation Bureau

Ayodhya Ram Mandir Ayodhya Ram Temple Ram Temple Ram temple in Ayodhya Ram Mandir Teerth Kshetra Trust
Advertisment
Advertisment
Advertisment