Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का सपना देख रहे करोड़ों लोगों को अब राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का बेसब्री से इंतजार है. 22 जनवरी को राम लला भव्य राम रामंदिर में विराजमान होंगे. इस दिन अयोध्या में हजारों राम भक्त पहुंचेंगे जो मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बनेंगे. प्राण प्रतिष्ठा के लिए विश्व हिंदू परिषद समेत तमाम संगठन तैयारियों में जुटे हुए हैं. इसी बीच वीएचपी के सेक्रेटरी मिलिंद परांदे ने पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि 22 जनवरी को पीएम मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत राम लला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे.
इस दौरान वहां 7-8 हजार लोग मौजूद होंगे. इसके बाद 23 जनवरी से आम लोग भी राम लला के दर्शन कर पाएंगे. राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए तेयारियां जोरों पर चल रही है. वहीं मंदिर में राम लला के सबसे पहले दर्शन कौन करेगा इसे लेकर परांदे ने कहा कि बिहार से भी हजारों लोग अयोध्या पहुंचेंगे और राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बनेंगे. उन्होंने बताया कि राम मंदिर आंदोलन से जुड़े लोग सबसे पहले राम लला के दर्शन करेंगे.
ये भी पढ़ें: Vaishno Devi Darshan: माता वैष्णो देवी में 10 साल बाद हुआ चमत्कार, जानें कौनसा टूटा रिकॉर्ड
बिहार से अयोध्या पहुंचेंगे हजारों लोग
वीएचपी के सेक्रेटरी मिलिंद परांदे ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद बिहार से उन लोगों को अयोध्या लेकर जाएगा जिनके परिवार के सदस्यों ने राम मंदिर आंदोलन में अपना योगदान दिया. ऐसे लोगों को और उनके परिजनों को विश्व हिंदू परिषद खासतौर पर अयोध्या लेकर जाएगा और राम लला के दर्शन कराएगा. इसके लिए बिहार में भी तैयारियां जोरों पर हैं.
वीएचपी कर रही तैयारियां
मिलिंद परांदे ने बताया कि जो लोग अयोध्या जाएंगे उन्हें वहां रुकने में कोई परेशानी न हो इसके लिए विश्व हिंदू परिषद ने तैयारी की हैं. उन्होंने कहा कि बिहार से वैसे बलिदानी परिवार के सदस्य को राम लला का दर्शन कराने का योजना बनाई गई है जो राम मंदिर जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े रहे. परांदे ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को होगा. उसके बाद 23 जनवरी से आम लोग राम लला के दर्शन करेंगे. इसके लिए लाखों लोग अयोध्या पहुंचेंगे. इसके लिए वीएचपी ने विशेष तैयारियां की हैं. जिससे राम भक्तों को कोई दिक्कत न हो.
ये भी पढ़ें: Covid 19 JN.1 Variant: देश के 8 राज्यों में कोरोना ने पसारे पैर, जानें 24 घंटे में कितने नए मामले हुए दर्ज
Source : News Nation Bureau