Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या के विश्व प्रसिद्ध राम मंदिर के मुख्य शिखर का काम शुरू हो गया है. मंदिर निर्माण से जुड़ी सभी एजेंसियां अयोध्या में हैं. मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा भी अयोध्या में ही हैं. नागर शैली में बन रहा मंदिर सोमपुरा आर्किटेक्ट्स ने डिजाइन किया है. मंदिर का शिखर सोमपुरा के डिजाइन के अनुसार बनाया जा रहा है. शिखर के निर्माण में कम से 120 दिन लगेगा. शिखर तक मंदिर की ऊंचाई 161 फीट होगी, जिस पर धर्मध्वजा भी लगाई जाएगी.
शिखर निर्माण सबसे चैलेंजिंग
मंदिर में शिखर के निर्माण को सबसे चैलेंजिंग माना जाता है. सभी एजेंसियों के प्रतिनिधि इसी वजह से मंदिर में मौजूद रहे. राम मंदिर के निर्माण की विशेषताओं को ध्यान में रखते हुए ही शिखर का निर्माण हो रहा है. शिखर की खूबसूरती और मजबूती दोनों पर ध्यान दिया जा रहा है.
बता दें, मंदिर के दूसरे तल का काम भी तेजी से चल रहा है. राम मंदिर से जुड़े सूत्रों ने हाल ही में बताया था कि मंदिर निर्माण पूरा होने का लक्ष्य दिसंबर या मंकर संक्राति तक का रखा गया है.
होली से पहले राम दरबार की स्थापना
राम मंदिर आने वाले लोगों को जल्द ही राम दरबार के भी दर्शन होंगे. 2025 की होली से पहले ही पहली मंजिल पर राम दरबार की स्थापना हो जाएगी. निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि राम मंदिर के डिजाइन का काम पूरा हो गया है. राम दरबार संगमरमर का होगा. राम दरबार में भगवान राम, माता सीता, तीनों भाई और हनुमान जी की मूर्ति स्थापित होगी. बता दें, पूरे मंदिर का काम पूरा होने में तय समय से दो महीने ज्यादा लगेंगे. मंदिर के प्रथम तल के निर्माण का काम 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है.
राम मंदिर के कारण बढ़ा अयोध्या का पर्यटन
राम मंदिर के उद्धाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से उत्तर प्रदेश ने पर्यटकों की संख्या में नया उछाल देखा है. अब अयोध्या श्रद्धालुओं के लिए नया डेस्टिनेशन बन गया है. यहां आने वाले लोगों की संख्या में बंपर इजाफा हुआ है. साल के पहले छह माह में ही 11 करोड़ पर्यटक अयोध्या पहुंचे हैं. पर्यटकों के लिहाज से अब तक वाराणसी उत्तर प्रदेश में पहले नंबर पर था लेकिन अब अयोध्या ने वाराणसी को पछाड़ दिया है.