Ayodhya Ram Mandir : नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच मंगलवार को बैठक हुई. दोनों के बीच करीब 2 घंटे तक मीटिंग चली. अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी को विस्तार से जानकारी दी. इस पर प्रधानमंत्री ने भी विकास कार्यों को लेकर कुछ जरूरी निर्देश दिए हैं. पीएम-योगी की मुलाकात को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर जानकारी दी है.
यह भी पढ़ें : Chandrayaan-3 Mission : चांद पर सोते हुए विक्रम लैंडर की तस्वीर आई सामने, ISRO ने ट्वीट कर दिया ये बड़ा अपडेट
पीएमओ (PMO) ने ट्वीट कर बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस बैठक में ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री एके शर्मा भी मौजूद रहे. इस दौरान अयोध्या में चल रहे विकास कार्यों को लेकर कमिश्नर गौरव दयाल और डीएम नीतीश कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी के समक्ष प्रजेंटेशन दिया है. इसके बाद प्रधानमंत्री ने भी अयोध्या के विकास कार्यों को लेकर निर्देश दिया.
यह भी पढ़ें : G20 Dinner Invitation Latest Update : 'प्रेसीडेंट ऑफ भारत' पर बोले शरद पवार- किसी को नाम हटाने का अधिकारी नहीं, INDIA में होगा ये फैसला
अयोध्या में बनेगा मंदिर संग्रहालय
अयोध्या में कितनी जमीन सरकार के पास उपलब्ध है, इसके बारे में पीएम नरेंद्र मोदी ने जानकारी ली है. साथ ही उन्होंने पब्लिक इंफ्रस्ट्रक्टर को बढ़ाने के लिए कहा, जिसमें पार्किंग और लोगों के रुकने से लेकर तमाम सुविधाओं को विकसित किया जाए. अयोध्या में मंदिर संग्रहालय भी बनेगा. इस मंदिर संग्रहालय में भारत में मौजूद प्रमुख मंदिरों को कैसे बनाया गया, कैसे वो दिखते हैं और उनकी विशेषताओं को लेकर दिखाया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिंडन एयरपोर्ट पहुंचे और फिर वहां से लखनऊ रवाना हो गए हैं.
Source : News Nation Bureau