Ram Mandir: राम मंदिर को लेकर पीएम मोदी और सीएम योगी में हुई वार्ता, जानें अयोध्या में क्या रहेगा विशेष

Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या में हो रहे राम मंदिर के निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच मंगलवार को करीब 2 घंटे तक वार्ता चली.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
modi yogi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ( Photo Credit : ANI)

Advertisment

Ayodhya Ram Mandir : नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच मंगलवार को बैठक हुई. दोनों के बीच करीब 2 घंटे तक मीटिंग चली. अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी को विस्तार से जानकारी दी. इस पर प्रधानमंत्री ने भी विकास कार्यों को लेकर कुछ जरूरी निर्देश दिए हैं. पीएम-योगी की मुलाकात को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर जानकारी दी है. 

यह भी पढ़ें : Chandrayaan-3 Mission : चांद पर सोते हुए विक्रम लैंडर की तस्वीर आई सामने, ISRO ने ट्वीट कर दिया ये बड़ा अपडेट

पीएमओ (PMO) ने ट्वीट कर बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस बैठक में ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री एके शर्मा भी मौजूद रहे. इस दौरान अयोध्या में चल रहे विकास कार्यों को लेकर कमिश्नर गौरव दयाल और डीएम नीतीश कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी के समक्ष प्रजेंटेशन दिया है. इसके बाद प्रधानमंत्री ने भी अयोध्या के विकास कार्यों को लेकर निर्देश दिया. 

यह भी पढ़ें : G20 Dinner Invitation Latest Update : 'प्रेसीडेंट ऑफ भारत' पर बोले शरद पवार- किसी को नाम हटाने का अधिकारी नहीं, INDIA में होगा ये फैसला

अयोध्या में बनेगा मंदिर संग्रहालय

अयोध्या में कितनी जमीन सरकार के पास उपलब्ध है, इसके बारे में पीएम नरेंद्र मोदी ने जानकारी ली है. साथ ही उन्होंने पब्लिक इंफ्रस्ट्रक्टर को बढ़ाने के लिए कहा, जिसमें पार्किंग और लोगों के रुकने से लेकर तमाम सुविधाओं को विकसित किया जाए. अयोध्या में मंदिर संग्रहालय भी बनेगा. इस मंदिर संग्रहालय में भारत में मौजूद प्रमुख मंदिरों को कैसे बनाया गया, कैसे वो दिखते हैं और उनकी विशेषताओं को लेकर दिखाया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिंडन एयरपोर्ट पहुंचे और फिर वहां से लखनऊ रवाना हो गए हैं. 

Source : News Nation Bureau

Ayodhya Ram Mandir ram-mandir-inauguration Ram Mandir Inauguration date Ram Mandir Inauguration Shubh Muhurat CM Yogi And PM Modi
Advertisment
Advertisment
Advertisment