सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री ने हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की है. यूपी के रामपुर जिले में फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनाने के मामले में आजम खान, उनकी पत्नी और बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. पूर्व कैबिनेट मंत्री ने इस मामले में गिरफ्तारी से बचने और एफआईआर रद करने की हाईकोर्ट से गुहार लगाई है. इस अर्जी पर हाईकोर्ट में गुरुवार को सुनवाई हो सकती है.
यह भी पढ़ें ः एसपी नेता आजम खां के खिलाफ FIR दर्ज, शिया धर्म गुरु को बदनाम करने का आरोप
बता दें कि बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने रामपुर के गंज थाने में शिकायत दी थी. उन्होंने शिकायत में कहा था कि आजम खान ने अपने विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम के फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनवाए हैं. इस पर गंज थाने की पुलिस ने तीन जनवरी को आजम खान, उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली. इसके बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान के साथ उनकी पत्नी और बेटे ने हाईकोर्ट में एक अर्जी दाखिल कर गिरफ्तारी पर रोक और एफआईआर रद करने की मांग की है. इस मामले में कल सुनवाई होने की उम्मीद है.
Source : News Nation Bureau