Advertisment

बीजेपी वालों के साथ कल भी अदावत थी, आज भी है, कब्र की भी रहेगी

सपा नेता ने कहा कि हमारा दामन तो लोगों ने दागदार कर दिया है, जिसका जो जी चाहता है, हम पर इल्जाम लगा देता है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Azam Khan

रामपुर उप चुनाव में आसिम राजा को जितानी की अपील.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम ने कहा कि कांग्रेस वालों से तो लड़ाई नहीं थी, लेकिन भाजपा वालों के साथ कल भी अदावत थी, आज भी अदावत है और मरने के बाद हमारी कब्र की भी अदावत रहेगी. उन्होंने आगे कहा कि हमारी कोई निजी लड़ाई नहीं है, इसलिए हमारे आपस के रिश्तों में कोई खटास नहीं आनी चाहिए. जाति और धर्म की बुनियाद पर कोई फर्क नहीं होना चाहिए.हमने कभी किसी के साथ धर्म और जाति के नाम पर कोई फर्क नहीं किया. किसी के साथ ज्यादती नहीं की. मालूम नहीं कौन भाजपा, बसपा, कांग्रेस का है. कांग्रेस वालों से तो लड़ाई नहीं थी, लेकिन भाजपा वालों के साथ कल भी अदावत थी, आज भी अदावत है और मरने के बाद हमारी कब्र की भी अदावत रहेगी. वो भी उसूलों की बुनियाद पर.

आसिम राजा को की जिताने की अपील
आजम खान आज यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने सपा प्रत्याशी आसिम राजा के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि रामपुर को न सिर्फ हम दुनिया के नक्शे पर लेकर आए हैं, बल्कि पूरी दुनिया जानती है कि रामपुर के साथ बहुत जुल्म हुआ है. उन्होंने कहा कि हम सिर्फ एक बार विधानसभा में शपथ ग्रहण के लिए गए थे. वहां भाजपा के वजीरों और एमएलए के सिर नहीं उठ रहे थे. उन्हें मालूम था कि वो मुझसे आंख नहीं मिला सकते. हम पर सिर्फ एक ही जुल्म रह गया था कि बची हुई जान निकाल लें.

कभी जाति-धर्म की सियासत नहीं की
आजम खां ने कहा कि कोई है ऐसा, जो ये कहे कि जाति की बुनियाद पर मैंने उससे फर्क किया है. आजम खां ने कहा कि अगर मेरी सियासत में भी जाति की बुनियाद पर कोई बहस होती है, तो मेरी सारी कुबार्नी, तकलीफें, सब बेकार हैं. सपा नेता ने कहा कि हमारा दामन तो लोगों ने दागदार कर दिया है, जिसका जो जी चाहता है, हम पर इल्जाम लगा देता है. सपा प्रत्याशी आसिम राजा का जिक्र करते हुए कहा कि जिसने हर कदम पर हमारा साथ दिया. इस चुनाव से पहले के चुनाव में किस-किस बेइज्जती का सामना करना पड़ा इन्हें. कितनी बदतमीजियां हुई हैं इनके साथ. आज उस 40-42 साल की वफादारी के लिए हमें उस शख्स को अपने कंधों पर उठा लेना है और कामयाबी का परचम लहराकर साबित करना है कि जो फैसला हमने लिया वो इंशाअल्लाह कामयाब हुआ.

आज भी लोकतंत्र का स्थिति से सभी वाकिफ
आजम खां पिछले लोकसभा और विधानसभा के चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि वो सिर्फ दहशत का चुनाव था. लगता था कि लोकतंत्र है ही नहीं. आज भी लोकतंत्र कितना है आप मुझसे बेहतर जानते हैं. सपा नेता ने कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट के तारीखी फैसले न हुए होते, तो हमें आप यहां जिंदा नहीं पाते. सपा नेता ने कहा कि लोकसभा उपचुनाव के प्रत्याशी आसिम राजा का चुनाव उतने ही जोश खरोश के साथ लड़ाएं, जैसा मेरा लड़ते हैं. उन्होंने कहा किसी को सपा प्रत्याशी आसिम राजा से शिकायत हो, तो मैं माफी मांगता हूं. उन्होंने कहा हमारे सामने बहुत बड़ा मकसद है और हमारे मुकाबले में वो शख्स हैं, जिसको टिकट हेलीकॉप्टर से पहुंचाया था. 

HIGHLIGHTS

  • रामपुर में सपा कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
  • आसिम राजा की जिताने की सभी से की अपील
BJP बीजेपी Azam Khan उपचुनाव By Election आजम खान तीखा हमला Scathing Attack Rampur रामपुर
Advertisment
Advertisment