उत्तर प्रदेश के कैराना से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक नाहिद हसन ने क्षेत्र में रह रहे मुसलमानों से आग्रह किया है कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थकों की दुकानों का बहिष्कार करें. वायरल हो रहे एक वीडियो में हसन कैराना और आस-पास के गांवों के अपने समुदाय के लोगों से भाजपा समर्थकों की दुकानों से खरीदारी नहीं करने का आग्रह करते दिखाई दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें - काला धन से संपत्ति अर्जित करने वालों की अब खैर नहीं, सरकार ला रही नया कानून
इसके बाद सपा के वरिष्ठ नेता और सांसद आजम खां ने कहा कि यह दुख की बात है कि ऐसी स्थिति पैदा हुई. लेकिन इसके लिए कौन जिम्मेदार है? इसकी शुरुआत किसने की थी? हम (भारत में) वापस आ गए, हमारे पूर्वज वापस आ गए. उन्होंने कहा कि बापू, मौलाना आज़ाद, सरदार पटेल, नेहरू जी ने हमें वापस रहने के लिए कहा. भागते हुए मुसलमान ने उन्हें रुलाया. बापू ने हमें भरोसा दिलाया था कि यह राष्ट्र उतना ही हमारा है जितना किसी और का. लेकिन क्या इलाज किया जा रहा है? 'तुम्हारा स्थान काबिस्तान है या पाकिस्तान'
HIGHLIGHTS
- सपा एमएलए ने दिया विवादित बयान
- सपा सांसद आजम खां ने कही ये बात
- बीजेपी समर्थक की दुकानों का करें बहिष्कार