Amit Shah in Azamgarh : देश में अगले साले होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अभी से ही तैयारी तेज कर दी है. भारतीय जनता पार्टी को केंद्र की सत्ता से बेदखल करने के लिए सभी विपक्षी दल एकजुट हो रहा है. सभी राजनीतिक दलों की नजर उत्तर प्रदेश पर है, क्योंकि यूपी देश के सबसे ज्यादा लोकसभा सीटों वाला राज्य है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) और सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को यूपी के आजमगढ़ में जनसभा को संबोधित किया है. (Amit Shah in Azamgarh)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने आजमगढ़ में संगीत महाविद्यालय के शिलान्यास एवं विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया है. उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश आज विकास के रास्ते पर चल पड़ा है. ये कांग्रेस, सपा और बसपा क्या देश और यूपी का विकास कर सकते हैं? लोकसभा चुनाव 2024 में एक बार फिर से कांग्रेस, बसपा और सपा जातिवाद और परिवारवाद को लेकर आएंगे एवं जनता को गुमराह करेंगे. (Amit Shah in Azamgarh)
आजमगढ़ में 2017 के पहले पहचान का संकट था। यहां का नौजवान 2017 के पहले देश में कही चले जाए तो कोई किराए पर कमरा देने की बात तो दूर नाम से ही लोग चिढ़ते थे, परहेज करते थे: आजमगढ़ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ pic.twitter.com/RLlJGmK2y3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2023
आज उत्तर प्रदेश विकास के रास्ते पर चल पड़ा है। ये सपा, बसपा, कांग्रेस क्या देश और उत्तर प्रदेश का विकास कर सकते हैं? 2024 में फिर से सपा, बसपा, कांग्रेस परिवारवाद और जातिवाद को लेकर आएंगे तथा लोगों को गुमराह करेंगे: आजमगढ़ में संगीत महाविद्यालय के शिलान्यास एवं विभिन्न विकास… pic.twitter.com/C4OtkkGG53
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2023
इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP Chief Minister Yogi Adityanath) ने भी कहा कि 2017 के पहले आजमगढ़ में पहचान का संकट था. अगर 2017 के पहले यहां के नौजवान देश के किसी भी हिस्से में चले जाए तो कोई भी उनको किराए पर कमरा देने की बात तो दूर नाम से ही चिढ़ते थे और परहेज करते थे. (Amit Shah in Azamgarh)
यह भी पढ़ें : Uttarakhand: देवभूमि उत्तराखंड में अब ध्वस्त होंगे अवैध मजार, क्योंकि...
उत्तर प्रदेश में अमित शाह के दौरे पर विपक्ष ने भी पलटवार किया है. सपा के प्रवक्ता अमीक जामेई ने कटाक्ष करते हुए कहा कि अब रैली नहीं 2024 में आराम करने का समय है. वहीं, कांग्रेस के प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने हमला करते हुए कहा कि यूपी में बीजेपी को जनादेश पूरब से लेकर पश्चिम तक की जनता ने दिया, लेकिन उत्तर प्रदेश में सरकारी मशीनरी भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. अमित शाह ने बेरोजगारी पर कुछ नहीं कहा है. जनता इन मुद्दों पर वोट करेगी. इनके दौरों का कोई असर नहीं होने वाला है. (Amit Shah in Azamgarh)