IAS बी चंद्रकला ने CBI छापों को बताया चुनावी, बोलीं- चुनावी छापा तो पड़ता रहेगा…

खनन घोटाले को लेकर पड़े CBI छापों के बीच IAS बी. चंद्रकला ने खुद को बेपरवाह दिखाने की कोशिश की है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
IAS बी चंद्रकला ने CBI छापों को बताया चुनावी, बोलीं- चुनावी छापा तो पड़ता रहेगा…
Advertisment

खनन घोटाले को लेकर पड़े CBI छापों के बीच IAS बी. चंद्रकला ने खुद को बेपरवाह दिखाने की कोशिश की है. उन्‍होंने एक कविता के माध्‍यम से छापों को राजनीति से जोड़ने की कोशिश की है. समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने भी इस छापों को चुनावी राजनीति का स्‍टंट बताया था. बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने भी इसे लेकर सरकार की आलोचना की थी. अब LinkedIn पर एक कविता शेयर कर चंद्रकला ने कहा है, चुनावी छापे तो पड़ते रहेंगे, लेकिन जीवन के रंग को फीका क्‍यों किया जाए….

यह भी पढ़ें : अवैध खनन मामले में IAS बी. चंद्रकला के आवास पर CBI का छापा, यूपी में 12 जगहों पर भी छापेमारी

बता दें कि सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) की टीम ने शनिवार को अवैध खनन के मामले में 2008 बैच की आईएएस अधिकारी बी. चंद्रकला (B. Chandrakala) के आवास पर छापा मारा था. इस दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त किए गए थे. बताया जा रहा है कि सीबीआई ने लखनऊ के अलावा कानपुर, हमीरपुर और जालौन समेत कुल 12 जगहों पर भी छापेमारी की थी. जानकारी के मुताबिक, बी. चंद्रकला का लखनऊ के थाना हुसैनगंज के सफायर होम विलेज में 101 नंबर आवास है. उन पर हमीरपुर में डीएम रहने के दौरान अवैध खनन कराने का आरोप है. CBI की रेड कम्प्लीट हो गई है. CBI अधिकारी अपने साथ कई दस्तावेज चन्द्रकला के घर से ले गए थे.  सूत्रों के मुताबिक CBI की टीम के हाथ कई अहम दस्तावेज लगे हैं. स्टडी लीव पर चल रहीं बी चन्द्रकला की मुसीबतें आने वाले दिनों में बढ़ सकती हैं. 

चन्द्रकला ने LinkedIn पर लिखा है....
चुनावी छापा तो पड़ता रहेगा, लेकिन जीवन के रंग को क्यों फीका किया जाए
दोस्तों. आप सब से गुजारिश है कि मुसीबतें कैसी भी हों , जीवन की डोर को बेरंग ना छोड़ें.

Source : News Nation Bureau

Akhilesh Yadav mayawati CBI Raids illegal minning B Chandrakala Ias B Chandrakala Election Stunt
Advertisment
Advertisment
Advertisment