बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सोमवार से सीबीआई की विशेष अदालत रोजना सुनवाई करेगी। इसमें सीबीआई की चार्जसीट के आधार पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कई बड़े नेताओं पर आरोप तय किये जाने हैं।
आपको बता दें की बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और केंद्रीय मंत्री उमा भारती समेत 13 लोग आरोपी हैं।
पिछले दिनों पूर्व सांसद राम विलास वेदांती समेत पांच लोगों ने सीबीआई की विशेष अदालत में आत्मसमर्पण किया था। इसके बाद जमानत के लिए अर्जी लगाई।
आपको बता दें कि 19 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि एक महीने के अंदर मामले की सुनवाई शुरू कर इसे जल्द निपटाएं। अदालत ने दो साल के अंदर सुनवाई की समय-सीमा भी तय की है।
सुप्रीम कोर्ट ने इस दौरान ट्रायल जज का तबादला न करने का भी आदेश जारी कर 13 लोगों पर आपराधिक साजिश रचने का मुकदमा चलाने को कहा था। जिन लोगों पर मुकदमा चलाने का आदेश दिया गया था, उनमें बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, उमा भारती, मुरली मनोहर जोशी जैसे नेता भी शामिल हैं।
एंटरटेनमेंट की बड़ी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau