/newsnation/media/media_files/2025/04/21/RUBC1zMOhO64AYk6W973.jpg)
badaun woman ran with daughter father in law Photograph: (Social)
UP News: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पारिवारिक रिश्तों की मर्यादा को झकझोर कर रख दिया है. यहां एक महिला अपने समधी (यानी बेटी के ससुर) के साथ घर छोड़कर चली गई, जिससे दोनों परिवारों में भूचाल आ गया है. यह मामला अब थाने तक पहुंच चुका है, जहां एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं.
दरअसल, दातागंज क्षेत्र के डहरपुर गांव की रहने वाली ममता नामक महिला 11 अप्रैल को अपने समधी शैलेंद्र के साथ घर छोड़कर चली गई थी. ममता के पति सुनील पेशे से ट्रक चालक हैं और अक्सर घर से बाहर रहते हैं. सुनील का आरोप है कि उनकी पत्नी का समधी के साथ पहले से संबंध था और उन्होंने धोखे से घर का सारा जेवर और नकदी भी ले ली.
पति पर लगाए गंभीर आरोप
इस मामले ने उस वक्त नया मोड़ ले लिया जब ममता खुद थाने पहुंची. उसने पुलिस के सामने अपने पति पर मारपीट और शराबखोरी के आरोप लगाए. ममता ने कहा कि उसकी शादी जबरन हुई थी और वह लंबे समय से प्रताड़ना झेल रही थी. इसलिए वह बच्चों को लेकर अपने एक 'मुंह बोले भाई' के पास चली गई.
वहीं, ममता के बेटे सचिन और पड़ोसियों ने भी चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं. बेटे का कहना है कि जब पिता घर पर नहीं होते थे, तब मां समधी को बुलाकर कमरे में बंद हो जाती थीं. कई बार उन्हें और छोटे बच्चों को बाहर निकाल दिया जाता था. पड़ोसियों के मुताबिक शैलेंद्र अक्सर रात में आता और सुबह चला जाता था, लेकिन रिश्तेदार होने की वजह से किसी को शक नहीं हुआ.
सवालों के घेरे में महिला का भाई
महिला के साथ थाने आए जिस शख्स को वह भाई बता रही है, उसकी पहचान पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. महिला के मौसेरे भाई ने दावा किया कि वह उसका असली भाई है और महिला जिसे भाई बता रही है, उसका कोई पता नहीं है.
शैलेंद्र ने बताया साजिश
उधर, शैलेंद्र ने भी खुद पर लगे सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उसने कभी ममता से कोई रिश्ता नहीं रखा. उसने बताया कि ममता के पति को शादी के समय कुछ पैसे उधार दिए थे, और अब वही व्यक्ति उसे फंसाने की कोशिश कर रहा है.
पति थाने के चक्कर काटने को मजूबर
इस पूरे मामले में पति सुनील न्याय की गुहार लगाते हुए थाने के चक्कर काट रहे हैं. उनका आरोप है कि पुलिस ने न तो एफआईआर लिखी और न ही उनकी बात सुनी. यह 'समधी-समधन प्रेम प्रसंग' अब पूरे गांव में चर्चा का विषय बन चुका है और दोनों परिवारों के रिश्ते बिखर चुके हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us