सहारनपुर के प्राचीन मंदिर पर मुस्लिमों के कब्जे का आरोप, बजरंग दल का अल्टीमेटम

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में प्राचीन शिव मंदिर के सारे रास्ते बंद कर देने का मामला तूल पकड़ रहा है. गोटेशाह चुंगी के प्राचीन शिव मंदिर को खोलने के लिए बजरंग दल ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर 48 घंटे के भीतर मंदिर के कपाट नहीं खोले गए तो वो 1992 क

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
bjarang dal

मुस्लिमों पर कब्जे का आरोप, बजरंग दल का अल्टीमेटम( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में प्राचीन शिव मंदिर के सारे रास्ते बंद कर देने का मामला तूल पकड़ रहा है. गोटेशाह चुंगी के प्राचीन शिव मंदिर को खोलने के लिए बजरंग दल ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर 48 घंटे के भीतर मंदिर के कपाट नहीं खोले गए तो वो 1992 की तरह कार सेवा कर देंगे. 

वीएचपी व बजरंग दल कार्यकर्ता महानगर मंत्री सचिन मित्तल और प्रांत मठ मंदिर प्रमुख आचार्य कमल किशोर के नेतृत्व में कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पहुंचे. वहां उन्होंने जिलाधिकारी अखिलेश सिंह को ज्ञापन सौंपा और मंदिर के कपाट खोलने के लिए कहा.

न्यूज नेशन इसे लेकर पड़ताल पर निकला. इस पड़ताल के तहत हमने मंडी थाने की निर्यात चौकी पर बजरंग दल के उन नेताओं को बुलाया जिन्होंने गुरुवार को प्रदर्शन करके ये घोषणा की थी. हमने यहीं से अपनी ये पड़ताल शुरू की. बाइक से हम धोबी वाली गली में ठीक गोटेशाह मजार के सामने पहुंचे. यही पता शिव मंदिर का था, लेकिन जब यहां न्यूज नेशन की टीम पहुंची तो वहां कोई मंदिर नजर नहीं आया. बस एक छोटा लोहे का गेट और एक बड़ा लोहे का गेट था. इसके अलावा बड़ी-बड़ी दीवारें. 

इसे भी पढ़ें:BJP को महाराष्ट्र में बड़ा झटका, छह में से एक विधान परिषद सीट जीती

न्यूज नेशन की टीम मंदिर खोज ही रहे थे तभी स्थानीय मुस्लिम वहां आ गए उनमें से एक मिर्ज़ा अशरफ अली ने कहा कि मंदिर तो है लेकिन वो मकानों की छत से दिखाई देगा. टीम मोहल्ले वालों के साथ हो लिए . 

न्यूज नेशन की टीम को एक मकान की छत से इमारतों के पीछे छिपा हुआ विशाल प्राचीन मंदिर दिखाई दिया जो चारो तरफ से बंद था, मंदिर का हाल देखकर लगता था कि बरसों से यहां कोई नहीं आया है.

यहीं हमें मंदिर के ठीक आगे फैक्ट्री चलाने वाले सऊद खान मिल गए, उन्होंने बताया कि ये मंदिर लाला धुली चंद की निजी संपत्ति है, जिस जगह हमारी फैक्ट्री है, ये जमीन हमने सन 94 में लाला धुली चंद से खरीदी थी.

और पढ़ें:सर्वदलीय बैठक में PM मोदी बोले- जल्द तैयार होगी कोरोना वैक्सीन

सऊद खान का कहना है ये बाउंडरी और मंदिर के आगे गैलरी बनवाकर गेट लाला जी ने ही लगवाया है. 2017 से उनके परिवार का कोई सदस्य नहीं आया है. लाला जी की मौत हो गयी और उनका एक बेटा अब इंग्लैंड में है. सऊद ने हमे रजिस्ट्री की कॉपी भी दी.

कुल मिलाकर अब गेंद प्रशासन के हाथों में है. कल मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ जांच करने के लिए आये थे. आज तहसील की टीम भी आई थी. अब सबकी नजर प्रशासन पर है कि आगे क्या रास्ता वो निकालते हैं.

Source : News Nation Bureau

Uttar Pradesh Saharanpur shiv temple सहारनपुर bajran dal शिव मंदिर
Advertisment
Advertisment
Advertisment