यूपी पुलिस के थाने में रह रहा है 'भूत', किसी की हिम्मत नहीं उसका कमरा खोलने की

बलिया का भीमपुरा थानेदार का कमरा बीते 25 सालों से खोला ही नहीं गया है. पुलिस वालों का मानना है कि थानेदार के कमरे में 'भूत' रहता है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
यूपी पुलिस के थाने में रह रहा है 'भूत', किसी की हिम्मत नहीं उसका कमरा खोलने की

सांकेतिक चित्र

Advertisment

यूपी पुलिस की दबंगई से बड़े-बड़े अपराधियों के 'भूत' भागते हैं. यह अलग बात है कि सूबे का एक थाना ऐसा भी है, जहां तैनात पुलिस वाले खुद 'भूत' के नाम से थरथर कांपते हैं. यह थाना है बलिया का भीमपुरा, जो आजकल 'भूत' के कारण मीडिया रिपोर्ट्स में छाया हुआ है. इस 'भूत' की दहशत का आलम यह है कि थानेदार का कमरा बीते 25 सालों से खोला ही नहीं गया है. पुलिस वालों का मानना है कि थानेदार के कमरे में 'भूत' रहता है, जो अटल बिहारी नाम के युवक का है. इस युवक को थानेदार ने इसी कमरे में पीट-पीट कर मार डाला था.

यह भी पढ़ेंः बेशर्म पाकिस्तान को मगर शर्म नहीं आती, आतंकी हाफिज सईद को लेकर सामने आई यह बड़ी बात

कोई नहीं खोलता कमरा
यही नहीं, 'भूत' की दहशत का आलम यह है कि इस कमरे को खोलने के लिए भी कोई पुलिस कर्मी तैयार नहीं है. इसकी वजह यह डर है कि जिस भी थानेदार ने थानाध्यक्ष का कमरे खोलने की 'हिम्मत' की है, उसे किसी न किसी अनहोनी का सामना करना पड़ा है. यही वजह है कि अब जिस भी थानेदार की पोस्टिंग इस थाने में होती है, वह अपने बंद कक्ष के बाहर ही कुर्सी-मेज लगाकर फरियाद सुनता है. साथ ही थाने से जुड़े अन्य सरकारी काम काज को भी निपटाता है.

यह भी पढ़ेंः कुलभूषण जाधव मामले में पाकिस्तान को झुकना ही पड़ा, देगा राजनयिक मदद

हिरासत में पिटाई से युवक की हुई थी मौत
आस-पास के गावों के ग्रामीणों की मानें तो 1995 मे पंचायत चुनाव के दौरान प्रेमरजा गांव निवासी बीएचयू के एक होनहार छात्र अटल बिहारी मिश्र को थाने के इसी कमरे में बंद किया गया था. साथ ही तत्कालीन थानाध्यक्ष राम बड़ाई यादव ने अटल बिहारी की इतनी पिटाई की थी कि उसकी थाने में ही मौत हो गई थी. इसका मुकदमा भी अदालत में लंबित है. इस युवक के 'भूत' का डर आज भी पुलिस वालों पर तारी है और और कोई भी थानेदार कक्ष को खोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाता है.

HIGHLIGHTS

  • बलिया के भीमपुरा थाने के थानाध्यक्ष कमरे में रहता है 'भूत'.
  • इसी कमरे में हिरासत में पिटाई से युवक की हुई थी मौत.
  • 'भूत' के डर से कोई नहीं खोलता थानाध्यक्ष का कमरा.
balia up-police ghost police station cutodial death
Advertisment
Advertisment
Advertisment