UP Crime News: बलिया में मेरठ जैसी वारदात, पत्नी ने प्रेमी संग रिटायर्ड फौजी पति के किए टुकड़े

Ballia Crime News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जैसा बलिया से भी दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने पति की प्रेमी के साथ मिलकर निर्मम हत्या कर दी.

Ballia Crime News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जैसा बलिया से भी दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने पति की प्रेमी के साथ मिलकर निर्मम हत्या कर दी.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Ballia Murder Case (1)

representational image Photograph: (social)

Ballia Murder Case: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में मेरठ जैसी दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक महिला ने अपने प्रेमी और उसके साथियों के साथ मिलकर रिटायर्ड फौजी पति की निर्मम हत्या कर दी. पुलिस को बीते कुछ दिनों से अलग-अलग जगहों से मानव अंग मिल रहे थे, जिसके बाद मामले की जांच तेज हुई.

ये है पूरा मामला

Advertisment

सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले नदी किनारे एक बागीचे से एक पॉलीथिन में बंद मानव के दो हाथ और दो पैर मिले थे. इसके बाद सोमवार को उसी बागीचे से लगे एक कुएं से एक धड़ बरामद हुआ. जांच में पुष्टि हुई कि यह शव रिटायर्ड फौजी देवेंद्र का है. इसके बाद जांच में सामने आया कि देवेंद्र की पत्नी के अनिल यादव नाम के एक ट्रक ड्राइवर से अवैध संबंध थे.

ऐसे रचा खूनी खेल

देवेंद्र उनके रास्ते का रोड़ा बन रहा था, इसलिए दोनों ने मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई. कोतवाली क्षेत्र के बहादुर गांव स्थित एक मकान में देवेंद्र की हत्या कर दी गई. शव की पहचान न हो, इसलिए उसके छह टुकड़े किए गए और अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिए गए. इस हत्याकांड की गुत्थी तब सुलझी जब पुलिस ने देवेंद्र की बेटी से पूछताछ की.

बेटी ने उठाया पर्दा

बेटी ने रिश्तों की सच्चाई बताई और हत्या में शामिल लोगों के नाम बताए. इसके बाद पुलिस ने आरोपी अनिल यादव और उसके साथी सतीश यादव को पकड़ने के लिए घेराबंदी की. वाहन चेकिंग के दौरान अनिल ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

Uttar Pradesh : Balia में अतिक्रमण गिराने को लेकर तहसीलदार को धमकी | UP News |

पकड़े गए 4 आरोपी

बलिया एसपी ओमवीर सिंह ने मीडिया को बताया कि इस मामले में महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी और हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं. उन्होंने बताया कि यह मामला रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करने वाला है और पुलिस ने इसे पूरी गंभीरता से लेकर सुलझाया है.

यह भी पढ़ें: UP News: UP में 17 मस्जिदों-मदसरों पर चल सकता है बुलडोजर, प्रशासन की रडार पर; जानें क्या है पूरा मामला

यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh: BJP विधायक के भाई की दबंगों ने पीट-पीटकर की हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

state News in Hindi state news UP News meerut news Ballia News up Crime news up crime news in hindi Ballia Ballia Case Ballia Murder Uttar Pradesh
Advertisment