उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में पुलिस ने आम आदमी को रोजगार का मौका उपलब्ध कराया है. अगर आप घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं तो यह मौका आपके लिए है. पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा द्वारा जारी एक पैम्फलेट के मुताबिक 'मुखबिर योजना' शुरू की गई है.
यह भी पढ़ें- कृष्णानंद राय की हत्या के बाद हफ्ते भर तक जलता रहा पूर्वांचल, जानिए कब क्या हुआ
इसमें अपराधियों और उनकी गतिविधि की जानकारी देने वालों को पुरस्कार के रूप में रुपये दिए जाएंगे. पुलिस ने अलग-अलग मुखबरी का अलग-अलग रुपया तय किया है. इसके मुताबिक चोरी का पता लगाने में मदद करने पर 1000 रुपये, कट्टा बरामद करवाने में भी 1000 रुपये मिलेंगे.
यह भी पढ़ें- योगी सरकार के इस फैसले का मोदी सरकार ने राज्यसभा में किया विरोध, कहा वापस लें
पांच हजार रुपये कमाने के लिए बिना लाइसेंस वाली रिवाल्वर या पिस्तौल की सूचना देनी होगी. पुलिस जब रिवाल्वर पकड़ लेगी तो 5,000 रुपये का इनाम देगी. सुरक्षा के लिहाज से इस तरह की सूचना को पुलिस अधीक्षक को उनके आधिकारिक मोबाइल नंबर पर दिया जा सकता है.
व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी. अगर सूचना सही पाई जाती है तो पुरस्कार की राशि नगद या खाते में डाली जाएगी. पुलिस द्वारा शुरू की गई यह पहली योजना मानी जा रही है. मुखबिरों को पैसा अब तक गुप्त कोष से दिया जाता है जो हर जिले में पुलिस प्रमुख के पास होता है. वर्मा के मुताबिक हम आम लोगों तक पहुंच बनाने का प्रयास कर रहे हैं. इसके नतीजे भी आने शुरू हो गए हैं.
HIGHLIGHTS
- उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में शुरू की गई योजना
- चोरी का खुलासा करवाने पर मिलेंगे एक हजार रुपये
- सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी
Source : Yogendra Mishra