उत्तर प्रदेश के एक थाने में ऑर्केस्ट्रा से बुलाई गई लड़कियों के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि जन्माष्टमी के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जहां भोजपुरी गाने पर डांस हो रहा था और रुपये लुटाए जा रहे थे.
यह भी पढ़ें- मुरादाबाद में भैंस ने हाथी जैसे दिखने वाले बच्चे को दिया जन्म, लोग पूजा करने लगे
जन्माष्टमी के मौके पर थाने में डांस का ये मामला मिर्जापुर जिले का है. इस मामले के प्रकाश में आने के बाद मिर्जापुर के पुलिस अधीक्षक अवधेश पांडेय ने कहा है कि आपत्तिजनक फोटो के वायरल होने की जानकारी उन्हें मिली है. सर्किल ऑफिसर को जांच के निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी की कश्मीर यात्रा पर मायावती का निशाना, कहा- 'थोड़ा इंतजार कर लेना चाहिए था'
पुलिस अधीक्षक का कहना है कि जब जांच पूरी हो जाएगी तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि पुलिस का काम एक जिम्मेदारी वाला होता है, उन्हें कानून का उल्लंघन नहीं करना चाहिए. मिर्जापुर के अदलहाट थाने में जन्माष्टमी का कार्यक्रम आयोजित हुआ था.
यह भी पढ़ें- नाले में पड़ी हुई थी बच्ची, सिपाही ने बचाया और पत्नी संग गोद ले लिया, देखें Photos
वायरल वीडियो में दिख रह है कि इसके लिए थाने में भव्य स्टेज बनाया गया था. जहां कई लोग लड़कियों के साथ डांस कर रहे थे. भोजपुरी गाने पर दो बार बालाएं नाच रही थीं और लोग पैसा उड़ा रहे थे.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो