केंद्र और उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक और सांसद ने पुलिस अधिकारी को खाल उतरवाने की धमकी दी है।
बाराबंकी से सांसद प्रियंका सिंह रावत ने पुलिस अधिकारी से कहा कि अगर काम नहीं करेंगे तो खाल उतार ली जाएगी।
महिला बीजेपी सांसद रावत ने कहा, 'जितनी मलाई काटनी थी काट ली इन्होंने (पुलिस)। बीजेपी की सरकार है, मलाई तो क्या इनकी खाल उतार ली जाएगी अगर काम नहीं करेंगे तो।'
बाराबंकी में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह का नाम लेते हुए बीजेपी सांसद ने कहा, 'केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य में योगी आदित्यनाथ की सरकार है। इस जिले में वही रहेंगे जो काम करेंगे। हम सभी का रिकॉर्ड चेक करेंगे और दोषियों पर कार्रवाई करेंगे।'
और पढ़ें: गायत्री प्रजापति को झटका, इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने जमानत पर लगाई रोक
पिछले दिनों बीजेपी सांसद लखनपाल ने सहारनपुर में बिना अनुमति लिए जुलूस निकाला था। और उन्होंने कहा था, 'कप्तान नालायक है। अब यह कप्तान यहां से हटाया जाएगा। यहां नया कप्तान आएगा और वह प्लानिंग के हिसाब से हमारी शोभायात्रा को निकलने देगा।'
आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
और पढ़ें: योगी आदित्यनाथ की राह पर केजरीवाल सरकार, सिसोदिया बोले-महापुरुषों के नाम पर नहीं होगी छुट्टियां
HIGHLIGHTS
- बाराबंकी से बीजेपी सांसद प्रियंका रावत ने पुलिस को दी धमकी, कहा-काम नहीं करेंगे तो खाल उतार ली जाएगी
- रावत ने कहा, जितनी मलाई काटनी थी काट ली इन्होंने (पुलिस), अब बीजेपी की सरकार है
Source : News Nation Bureau