Bareilly viral video: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिले के मीरगंज क्षेत्र के एसडीएम ऑफिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मीरगंज क्षेत्र के एसडीएम ऑफिस में एक व्यक्ति मुर्गा बना हुआ है. वीडियो सामने आने के बाद एसडीएम पर एक्शन लिया गया है. इस वीडियो में इसके साथ ही कुछ और लोग भी दिखाई दे रहे हैं. आखिर मामला क्या है. इसका जवाब हम आपकों बताएंगे.
मुर्गा बना शख्स
जानकारी के अनुसार, ये मामला मीरगंज क्षेत्र के एसडीएम ऑफिस का है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक व्यक्ति मुर्गा बना हुआ है. वहीं एसडीएम की कुर्सी के ऊपर उप जिलाअधिकारी लिखा हुआ है. बताया जा रहा के यहां के एसडीएम उदित पवार है. जानकारी के अनुसार गांव के कुछ लोग श्मशान के लिए जमीन की मांग लेकर एसडीएम ऑफिस पहुंचे थे. लेकिन, एसडीएम साहब ने एक व्यक्ति को मुर्गा बना दिया और मांग के ज्ञापन को फेंक दिया.
मांग को लेकर गया
गांव वालों का कहना है कि उनके गांव में हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग रहते हैं. अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के द्वारा श्मशान की जमीन पर कब्जा कर लिया गया है. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसी मांग को लेकर वो एसडीएम के पास गए थें.
“साहब के हुज़ूर में गुस्ताख़ी”
वायरल वीडियो बरेली में एसडीएम के दफ़्तर का है। बताते हैं कि कुछ ग्रामीण श्मशान भूमि की जमीन पर कब्जे की शिकायत करने गए थे। आरोप है कि किसी बात पर साहब को ग़ुस्सा आ गया। फिर क्या था, यही हुआ जो वीडियो में दिख रहा है। pic.twitter.com/2ixJ8eVFPH
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) September 15, 2023
एसडीएम पर कार्रवाई
वीडियो के वायरल होने पर जिले के डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने एसडीएम उदित पवार को सस्पेंड कर दिया है. इस मामले पर डीएम साहब का कहना है कि प्रथम दृष्टया में लापरवाही का मामला दिखाई दे रहा है. इस पूरे मामले पर एसडीएम पवार ने कहा कि जब वो ऑफिस पहुंचे तो पहले से ही व्यक्ति मुर्गा बना हुआ था. उन्होंने व्यक्ति को उठने को कहा लेकिन इस बीच किसी ने वीडियो बना ली. एसडीएम का कहना है कि उन्होंने मामला सुनने के बाद लेखपाल को आदेश दे दिया था. उन्होंने कहा कि जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं वो सब गलत है.
Source : News Nation Bureau