Advertisment

BMW कार ने हलवाई को रौंदा, गाड़ी में सवार थे भाजपा नेता और बेटा, हत्या के आरोप में मामला दर्ज

Basti Hit and Run: मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया है कि कार चला रहे युवक ने जानबूझकर उनके पति की कुचलकर जान ली है. आक्रोशित परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद शव के साथ सड़क पर धरना दिया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
BMW hit and run case
Advertisment

उत्तर प्रदेश के बस्ती में एक BMW कार की टक्कर से हलवाई की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इस गाड़ी में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के नेता और उसका बेटा सवार थे. मृतक की पहचान रामलाल गुप्ता के रूप में हुई है. पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के करतार टाकिज के पास का है. मृतक की पत्नी, ज्ञानती देवी ने आरोप लगाया है कि कार चला रहे युवक ने जानबूझकर उनके पति की कुचलकर जान ली है.

जानकारी के मुताबिक गुरुवार दोपहर को जब रामलाल खाना बनाकर घर लौट कर आए थे. इसके बाद घूमने निकल गये थे, तभी स्थानीय युवक हनी उर्फ अजमतुल्लाह BMW कार लेकर गली में आया और रामलाल को कुचलकर फरार हो गया. परिजनों ने तुरंत रामलाल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

नेता का चलता है रसूख

मृतक की पत्नी ज्ञानती देवी का आरोप है कि हादसे के वक्त आरोपी के पिता भाजपा नेता हमीदुल्लाह भी कार में मौजूद थे. परिजनों ने आरोप लगाया कि दोनों पिता-पुत्र रसूखदार हैं, जिसकी वजह से पुलिस उन पर सख्त एक्शन लेने से कतरा रही है. रामलाल गुप्ता के चार बच्चे हैं, दो बेटियां और दो बेटे जिनका पालन-पोषण अब चुनौती बन गया है. 

दुर्घटना की सूचना मिलते ही सीओ सदर, सत्येंद्र भूषण तिवारी मौके पर पहुंचे और मामले की तफ्तीश में जुट गये. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों शिकायत की जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है. 

आक्रोशित परिजनों ने दिया धरना

इधर, आक्रोशित परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद शव के साथ सड़क पर धरना दिया. काफी मशक्कत के बाद पुलिस के समझाने पर वो माने और अंतिम संस्कार किया गया. फिलहाल, पुलिस आरोपी हनी और उसके पिता हमीदुल्लाह की तलाश कर रही है, जो घटना के बाद से फरार बताए जा रहे हैं.पुलिस का कहना है कि जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा. 

UP News Uttar Pradesh Basti basti accident
Advertisment
Advertisment
Advertisment