Yogi starts worshiping before nomination : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर विधानसभा से भाजपा के उम्मीदवार के रूप में नामाकंन किया. इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद थे. योगी ने नामंकन से पहले पूजा पाठ किया. यूपी विधानसभा चुनाव में गोरखपुर सीट से नामांकन से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर के पहली मंजिल पर स्थित शक्ति मंदिर में पूजन के बाद भगवान शंकर का द्राभिषेक और हवन किया. उन्होंने कोरोना संकट के बीच जगत कल्याण और सुख-समृद्धि की कामना की. उसके बाद शिवावतारी गुरु गोरखनाथ का पूजन कर ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ और ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा पर माथा टेक आशीर्वाद लिया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अमित शाह के साथ केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी साथ में थे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह भी मौजूद थे. प्रशासन की ओर से विधानसभा चुनाव 2022 के तहत चार फरवरी से शुरू होने वाले नामांकन के लिए सभी तैयारियां पूरी की गई थीं. इससे पहले कलेक्ट्रेट के अलग-अलग न्यायालय कक्षों में रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ)-सहायक रिटनिर्ंग ऑफिसर (एआरओ) ने बैठकर उन सभी प्रक्रियाओं को पूरा किया था.
- CM योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर शहरी सीट से अपना पर्चा दाखिल किया
- इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह, स्वतंत्र देव सिंह एवं धर्मेंद्र प्रधान मौजूद थे
- आज गोरखपुर में कई कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ
Source : News Nation Bureau