Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां अंतिम चरण पर है. करोड़ों श्रद्धालुओं के यहां पर पहुंचने की संभावना है. ऐसे में यूपी सरकार बेहतर इंतजाम में जुटी हुई है. जनता को किसी तरह की समस्या न हो इसके लिए सभी तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं. इस बीच योगी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. मेले के दौरान प्रयागराज में प्रवेश करने वाले सभी टोल प्लाजा अब फ्री होंगे. इसे लेकर एनएचएआई तैयारी कर रही है. इस नियम के लागू होने से लोगों को काफी लाभ होने वाला है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महाकुंभ के दौरान 45 दिनों तक चित्रकूट मार्ग पर उमापुर टोल प्लाजा, मिर्जापुर मार्ग पर मुंगारी टोल प्लाजा, वाराणसी मार्ग पर हंडिया टोल प्लाजा, रीवा राजमार्ग पर गन्ने टोल प्लाजा, लखनऊ राजमार्ग पर अंधियारी टोल प्लाजा, अयोध्या राजमार्ग पर मऊआइमा टोल प्लाजा टैक्स फ्री रहेगा.ऐसे में यात्रियों को किसी तरह का टोल नहीं लिया जाएगा.
ये भी पढे़ं: 'हमने झारखंड बनाया है, हम ही इसे संवारेंगे', बोकारो की चुनावी रैली में बोले PM मोदी
26 फरवरी तक रहेगी फ्री सुविधा
यह सुविधा में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक रहेगी. टोल टैक्स केवल कमर्शियल वाहनों से वसूला जाएगा. ऐसे वाहन जिन पर माल लदा होगा, जैसे सरिया, सीमेंट, बालू और इलेक्ट्रॉनिक्स सामान लदे होंगे, उनसे टोल वसूला जाएगा. जीप, कार, जो कमर्शियल में पंजीकृत होंगे. उनसे भी टोल को नहीं वसूला जाएगा. यूपी सरकार के अनुरोध पर केंद्र सरकार ने यह निर्णय लिया है. सरकार के इस निर्णय से श्रद्धालुओं को बड़ा लाभ मिलने वाला है.
महाकुंभ में 40 करोड़ों लोगों के पहुंचने की संभावना
आपको बता दें कि महाकुंभ-2019 में भी टोल टैक्स नहीं लिया गया था. इस फैसला का साधु संतों ने स्वागत किया है. उनका कहना है कि इस तरह से सनातन धर्म को बढ़ावा मिलेगा. महाकुंभ मेले में करीब 40 करोड़ लोगों के प्रयागराज आने की संभावना है. बीते महाकुंभ मेले की तुलना में डेढ़ से दो गुना लोग ज्यादा है. महाकुंभ में प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं का गंतव्य स्थल त्रिवेणी संगम है. त्रिवेणी संगम को शहर से जोड़ने वाली सड़कों को निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है.