Advertisment

मेरठ में बड़ा हादसा, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से पांच शिव भक्तों की मौत

डाक कांवड़ के साथ चल रहा डीजे हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया. सभी कांवड़िये करंट की चपेट में आ गए.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
kanwarias

kanwarias( Photo Credit : social media)

Advertisment

मेरठ में शनिवार को कांवड़ यात्रा के दौरान भीषण हादसा देखने को मिला. यहां भावनपुर थानाक्षेत्र में हाईटेंशन लाइन की चपेट में डाक कांवड़ आने के दौरान हादसा हो गया. कई कांवड़िया हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए. इसमें पांच लोगों की मौत हो गई. इससे वह बुरी तरह से झुलस गए. झुलस गए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस दौरान कई की हालत गंभीर बनी हुई है. मरने वालों में चाचा भतीजा भी शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें: Tomato Price: दिल्ली समेत इन शहरों में टमाटर की कीमतें कम होंगी, सरकार ने तय किए ये रेट

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कांवड़ लेने के लिए विशाल,अजय, अभिषेक, मनीष, योगेश, रोहताश, प्रदीप, अनुज, विनीत, महेंद्र, मोहित, प्रिंस, हिमांशु, सूरज और सचिन गए थे. ये सभी शनिवार को कांवड़ लेकर वापस आ रहे थे. शिवालय की ओर लौटे रहे थे.उसी समय भावनपुर थानाक्षेत्र में ये हादसा हो गया.

डाक कांवड़ के साथ चल रहा डीजे हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया. सभी कांवड़िये करंट की चपेट में आ गए. इनमें कई झुलसकर नीचे गिर गए. अन्य कांवड़ियों के बीच चीख-पुकार मच गई. सभी झुलसे कावंडियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां पर पांच शिव भक्तों को मृत घोषित कर दिया गया. बताया जा रहा है कि हिमांशु, महेंद्र, प्रशांत और लखमी की इलाज के दौरान मौत हो गई. घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है. वहीं कांवड़ियों की घटना के विरोध में जाम लग गया. हादसे की जानकारी मिलते ही कांवड़ियों के परिजनों में चित्कार मच गई. 

Source : News Nation Bureau

newsnation newsnationtv meerut me kanwarion ki maut मेरठ में कांवड़ियों के संग हादसा मेरठ न्यूज
Advertisment
Advertisment