उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है और जिले में लॉकडाउन-4 में राहत देने के बाद निजी इकाइयों में लगातार संक्रमित मरीज मिल रहें है. उनकी वजह से जिले में संक्रमण का खतरा ज्यादा मंडरा रहा है. इसको देखते हुए जिलाधिकारी की तरफ से यह निर्णय लिया गया है कि जितनी भी बड़ी इकाइयां और मीडिया हाउसेस हैं, वहां बाहर हेल्थ कैंप लगवाए जाएं, जिससे कि इस संक्रमण को और फैलने से रोका जा सके.
यह भी पढ़ेंः Covid-19: कोरोना मरीजों के शवों की दुर्दशा पर दिल्ली HC ने सरकार से स्टेटस रिपोर्ट तलब की
गौतमबुद्धनगर जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि जल्द हम इस मामले पर निर्देश जारी करेंगे. नोएडा में जहां बड़ी इकाइयां, बड़ी कमर्शियल इंडस्ट्री और मीडिया हाउसेस हैं, वहां हम प्राइवेट और सरकारी हेल्थ कैम्प लगायेंगे. आईसीएमआर के प्रोटोकॉल के तहत स्क्रीनिंग कराई जाएगी और जिन लोगों में इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस की शिकायत के लक्षण दिखेंगे उनकी भी जांच कराई जायेगी.
यह भी पढ़ेंः MP: रेल सेवा शुरु होने के बाद संदिग्ध संक्रमितों को 14 दिन के लिए किया जाएगा क्वारंटीन
जिलाधिकारी ने आगे कहा कि हम सभी इकाईयों से अनुरोध भी करेंगे कि जिनमे इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस की शिकायत हो तो उन्हें दफ्तर में न बुलाया जाये और स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी भी दें जिससे कि प्रोटोकॉल के तहत उनकी जांच हो. इस पूरे मामले को लेकर जिलाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक भी हो रही है और जल्द ही इसको लेकर निर्देश भी जारी कर दिए जाएंगे.
Source : News Nation Bureau