UP Government Promoting EV Tractors: यूपी के बाद तेलंगाना सरकार ने ईवी वाहनों को प्रमोट करने के लिए प्रदेश में ईवी गाड़ियों पर रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन फीस में 100 फीसदी छूट देने की घोषणा कर दी है. देश में इन दिनों ईवी गाड़ियों को काफी प्रमोट किया जा रहा है ताकि पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण पर काबू पाया जा सके. दूसरी ईवी गाड़ियों से राज्य और देश ना सिर्फ प्रदूषण मुक्त होगा बल्कि यह ग्राहक को काफी सस्ता भी पड़ेगा.
EV Tractors को प्रमोट करेगी यूपी सरकार
बिजली की कीमत पेट्रोल-डीजल के मुकाबले काफी कम होती है. इससे लोगों के पैसे भी बचेंगे. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार ने भी बड़ा फैसला लिया है. यूपी सरकार अब ईवी ट्रैक्टर को प्रमोट करने का एजेंडा बना रही है. ईवी कार और दो पहिए के बाद योगी सरकार की नजर ईवी ट्रैक्टर पर है.
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: अभी-अभी किराएदारों के लिए आई बुरी खबर! अब आसान नहीं होगा किराए पर मकान लेना, नए नियम हुए लागू
राज्य को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए उठाया कदम
लखनऊ में सीआईआई एग्रोटेक इंडिया कृषि भारत 2024 में इन्वेस्ट यूपी और उद्योग विशेषज्ञों के साथ एक मंच पर आए थे. इस दौरान ईवी गाड़ियों को लेकर काफी चर्चा की गई. इस दौरान ईवी ट्रैक्टर का एजेंडा भी पेश किया गया. राज्य के कृषि निदेशक जितेंद्र कुमार तोमर ने ईवी गाड़ियों को लेकर सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी योजनाओं पर बात की और कहा कि ईवी गाड़ियां पर्यावरण के अनुकूल है और इससे प्रदेश को प्रदूषण मुक्त भी किया जा सकता है. इसके लिए राज्य सरकार सोशल मीडिया की मदद से लोगों और किसानों के बीच ईवी ट्रैक्टरों के बारे में जागरूकता को बढ़ाने का काम करेगी. ईवी ट्रैक्टर क्यों जरूरी है, इसे भी किसानों को बताया जाएगा.
EV Tractors के लिए किसानों को किया जाएगा जागरूक
इस दौरान ईवी पॉलिसी सेल, इन्वेस्ट यूपी के अतिरिक्त महाप्रबंधक अमित कुमार मिश्रा ने भी ईवी गाड़ियों को लेकर बात की और कहा कि इलेक्ट्रिक गाड़ियां पर्यावरण के अनुकूल तो है ही. साथ ही यह कृषि भविष्य के लिए भी काफी लाभदायक है. इसलिए राज्य सरकार ईवी ट्रैक्टर को बढ़ावा देगी. बता दें कि फिलहाल यूपी सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीदारी पर ग्राहकों को सब्सिडी प्रदान कर रही है. इसके तहत राज्य सरकार खरीदने के शुरुआती तीन साल तक रोड टैक्स और पंजीकरण शुल्क पर 100 फीसदी का छूट दे रही है. वहीं, खरीदने के चौथे और पांचवें साल ईवी गाड़ियों पर समान छूट मिलेगी.