उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव में बीजेपी ने 9 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. ये सभी निर्विरोध चुने जा सकते हैं. इन 9 नामों में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत 7 मंत्री शामिल हैं. बीजेपी के इन सभी प्रत्याशियों ने लखनऊ में नामांकन प्रपत्र जमा कर दिया है. इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार और बीजेपी संगठन के शीर्ष मौजूद रहे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत शीर्ष नेता काफी देर तक मौजूद रहे. इससे पहले, सुबह के समय सभी नेता बीजेपी दफ्तर पहुंचें, वहां से सभी लोग नामांकन प्रक्रिया में शामिल हुए.
बता दें कि उत्तर प्रदेश की लिस्ट में 9 नामों से 7 लोग मंत्री हैं. जिन्हें मंत्री पद पर बने रहने के लिए किसी न किसी सदन का सदस्य होना आवश्यक था. इन नामों में केशव प्रसाद मौर्य का प्रमुख है, जो उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री हैं. केशव प्रसाद मौर्य उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में अपनी सीट से चुनाव हार गए थे. आज सभी नेताओं ने लखनऊ में विधान परिषद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी विधान परिषद में मौजूद रहे.
HIGHLIGHTS
- बीजेपी के सभी 9 उम्मीदवारों ने किया नामांकन
- केशव प्रसाद मौर्य समेत 7 मंत्रियों ने किया नामांकन
- एमएलसी चुनाव में बीजेपी ने उतारे हैं कुल 9 उम्मीदवार
Source : News Nation Bureau