उत्तर प्रदेश चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 10 जून को अपना पहला पूर्वांचल दौरा करने जा रहे हैं. अभी हाल में ही बीजेपी ने देश भर में अपने नए कार्यालय बनाये है. इसी कड़ी में अब बीजेपी 10 जून को नौ नए मुख्यालय का उद्घाटन करने जा रहीं हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोरखपुर, बागपत, अलीगढ़, रायबरेली और जौनपुर समेत कुल 9 कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. जेपी नड्डा गोरखपुर से उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे जहां वो गोरखपुर कार्यालय का उद्घाटन करेंगे उसके साथ बाकी 8 जगह यह कार्यक्रम वर्चुअल होगा.
गोरखपुर में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत बीजेपी यूपी के सीनियर नेतृत्व की रहने की संभावना है. गौरतलब है कि यूपी में सरकार बनने के बाद से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की भी खोज शुरू हो गयी है, जिसको लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व कभी भी फैसला ले सकता है. ऐसे में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के इस दौरे को इससे भी जोड़ कर देखा जा रहा है. कुल मिलाकर दिनों दिन मजबूत हो रही बीजेपी इस तरह अपने आधार को ठोस रूप दे रही है. .
HIGHLIGHTS
- जेपी नड्डा का 10 जून को पहला पूर्वांचल दौरा
- बीजेपी के 9 जिलों में होगा मुख्यालय का उद्घाटन
- गोरखपुर ने खुद करेंगे बाकी जगह होगा वलर्चुअल
Source : Nishant Rai